एक्सक्लूसिव खबरें

अन्य खातो की राशि एक खाते में ट्रांसफर कर एटीएम से राशि निकालने का मामला

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा अलीराजपुर में शाखा प्रबंधक सहित सम्पूर्ण स्टॉफ निलंबित

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा अलीराजपुर शाखा कर्मचारीयों द्वारा शाखा मे अन्य खातो की राशि एक खाते में ट्रांसफर कर एटीएम से राशि रू. 25,27,700/- आहरण कर आर्थिक अनियमितता की जाना प्रकाश में आने पर बैंक द्वारा त्वरित 03 सदस्यीय जांच दल गठित किया गया। जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन अनुसार प्रथम दृष्टया प्र.शाखा प्रबंधक श्री राजेश जोशी, सहायक लेखापाल श्री शैलेष थेपडिया, केशियर श्री संजय अवासया, समिति प्रबंधक श्री दिलीप वाणी, श्री डूंगरसिह डोडवा, श्री प्रेमसिंह भिण्डे, मजदूरी कर्मचारी पूजा राठौड की संलिप्तता पाई गई। उक्त गंभीर अनियमितता पर बैंक महाप्रबंधक श्री के. के. रायकवार द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये संबंधित शाखा प्रबंधक श्री राजेश जोशी सहित शाखा अलीराजपुर के सम्पूर्ण स्टॉफ को निलंबित कर दिया है एवं मजदूरी व आउटसोर्स जाने पर कार्यरत कर्मचारी को तत्काल बंद किये जाने की कार्यवाही की गई, साथ ही मजदूरी कर्मचारी श्री पूजा राठौर एवं उनके परिवार के सदस्यो के खातों/लॉकर्स पर होल्ड लगाने, प्राथमिक जांच मे प्रकाश मे आई अनियमितता के लिये सी.ए. से विशेष अंकेक्षण कराने ,दोषी कर्मचारियो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने, संबंधित कर्मचारियो से राशि वसूली व सेवानियम अनुसार अन्य कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us