झाबुआ – श्री रुद्राक्ष महाभिषेक आयोजन समिति एवं धर्म जागरण समन्वय जिला झाबुआ के संयुक्त तत्वधान में 9 सितंबर से 12 सितंबर तक श्री रुद्राक्ष महाअभिषेक व स्वास्थ्य शिविर नाडी परीक्षण के साथ राम कथा एवं खाटू श्याम भजन संध्या व अन्य धार्मिक कार्यक्रम मेघनगर के झाबुआ रोड पुरानी मंडी सी एम राइस स्कूल के सामने आयोजित होंगे. उक्त भव्य आयोजन को लेकर सोमवार शाम हनुमंत आश्रम पिपलखुटा में आयोजन कि रूपरेखा व तैयारी को लेकर बैठक आहूत की गई जिसमें सर्व सहमति से आयोजन के अध्यक्ष बृजेश चुन्नू शर्मा एवं सचिव राजेश भंडारी का मनोनयन किया गया. धर्म जागरण समन्वय समिति के खंड संयोजक विक्की हाडा एवं जिला संयोजक सुवाल बारिया ने जानकारी देते हो बताया कि 2 लाख रूद्राक्षों का महाअभिषेक किया जाएगा। विशाल पांडाल में आयोजित इस भव्य अभिषेक में हर दिन 500 जोड़े विधि विधान के साथ अभिषेक करेंगे। वहीं आयोजन को भव्य रूप प्रदान करने के लिए विशाल भजन संध्या, रामकथा स्वास्थ्य परीक्षण नाड़ी चेकअप शिविर,खाटू श्याम भजन संध्या ,संतो के प्रवचन व भारत माता की आरती के आयोजन भी किए जाएंगे। समाजसेवी भूषण भट्ट एवं बलवंत हाड़ा श्री रुद्राक्ष महाअभिषेक आयोजन की विस्तृत जानकारी बैठक में साझा की एवं बताया कि आगामी 13 उक्त आयोजन को लेकर एक बैठक मेघनगर की बाफना जिंनिग में होना है जिसमे आयोजन को लेकर व्यवस्थाएं एवं टोली का गठन किया जाना है
Back to top button
error: Content is protected !!