पॉलिटिकल तड़का

नलवाया एवं डामोर को बनाया विधायक प्रतिनिधि

कार्यकर्ताओं ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

मेघनगर ।  जनपद पंचायत मेघनगर एवं जनपद पंचायत थांदला के लिए  विधायक प्रतिनिधि  विधायक वीरसिंह भूरिया ने नियुक्त किया गया है । थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने बताया कि जनपद पंचायत मेघनगर के लिए  कालूसिंह नलवाया खालखंडवी व जनपद पंचायत थांदला के लिए गेंदाल भाई डामोर काकनवानी को बनाया है। कालूसिंह नलवाया एवं गेंदाल भाई डामोर यह दोनों विधायक प्रतिनिधि जनता की समस्याओं को जनपद पंचायत की बैठकों में  समस्याओं को हल करेंगे साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली में मिलने वाले राशन को एवं खाद बीज के बारे में भी जनता को मिलने वाली सुविधाओं को शासन से दिलवाएंगे । ग्राम पंचायत स्तर पर बिजली पानी की व्यवस्था आम जनता को उपलब्ध करवा कर जनता का कार्य करेंगे साथ ही छात्रावास में विद्यार्थियों को भोजन एवं अन्य सुविधा जो शासन द्वारा दी जा रही है उनके भी देखरेख  कर विधायक वीर सिंह भूरिया को अवगत करवाएंगे। पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे विकास कार्य को भी गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखेंगे व दिव्यांगजनों को मिलने वाली सुविधा पेंशन के बारे में भी शासन की योजना दिव्यांग जनों तक पहुंचाएंगे । संवाददाता से बातचीत करते विधायक वीरसिंह भूरिया ने बताया कि थांदला क्षेत्र में आज नागरिकों की समस्याएं हल करना मेरी पहली प्राथमिकता है । विधायक भूरिया  ने बताया कि इसी क्षेत्र में कार्य हेतु विभिन्न शासकीय संस्थाओं में मैंने अपने प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं ताकि उनसे जुड़ी समस्या हल हो सके एवं नागरिकों को समस्या का सामना न करना पड़े । विधायक वीर सिंह भूरिया  ने कहा कि कालू सिंह नलवाया जनपद पंचायत मेघनगर की समस्त बैठकों में उपस्थित रहेंगे एवं गेंडल भाई डामोर जनपद पंचायत थांदला की समस्त बैठकों में उपस्थित रहकर जनता का कार्य करेंगे । इनकी  नियुक्ति पर  कांग्रेस जनों में खुशी का माहौल है जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनल भाबर कांग्रेस युवा नेता यशवंत भाबर, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश डामोर सहित समस्त विधानसभा के कांग्रेसी पदाधिकारी ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है । कालू सिंह नलवाया एवं गेंदाल भाई डामोर  ने विधायक वीर सिंह भूरिया एवं कांग्रेस संगठन का आभार माना एवं कहा कि संगठन ने मुझे जो हमे जवाबदारी दी है । उन पर हम विधायक के मनसा अनुसार कार्य कर जनता की सेवा करेंगे । उक्त जानकारी विधायक मीडिया प्रतिनिधि अली असगर बोहरा द्वारा दी गई है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us