धर्म जागरण समन्वय समिति द्वारा शिवलिंग,जलधारी एवं नदी किए वितरित
"एक लोटा जल सभी समस्याओं का हल"अब गावो में विराजेंगे महाकाल, प्रतिदिन होगी पूजा
सावन मास के पवित्र माह में वनवासी क्षेत्र में जहां पर मंदिर नहीं है उन स्थानों पर धर्म जागरण समन्वय समिति द्वारा दो लाख रुद्राक्ष रुद्राभिषेक एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है साथ हीं समिति द्वारा शिवलिंग,जलधारी एवं नदी वितरित किए गए इसमें मेघनगर के आसपास के 25 ग्राम के शिव भक्त मेघनगर के प्राचीन शिव मंदिर पर एकत्रित होकर सभी ने शिवलिंग ग्रहण किए यह शिवलिंग अपने-अपने ग्राम में इस पावन माह में स्थापित किये जायेंगे ग्राम के समस्त शिव भक्तों के द्वारा प्रतिदिन “एक लोटा जल सभी समस्याओं का हल” ऐसा ध्येय मानकर अपने-अपने ग्राम में संतो द्वारा शिवलिंग की स्थापना करेंगे इस पावन अवसर श्री वरसिंह जी महाराज ग्राम अन्तरवेलिया श्री दिनेश जी गुप्ता रतलाम विभाग धर्म जागरण संयोजक श्री सुवल जी झाबुआ जिला धर्म जागरण संयोजक श्री विक्की जी हाडा मेघनगर खंड धर्म जागरण संयोजक मेघनगर नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी श्री राजेश जी भंडारी ने अपने कर कमलों द्वारा शिवलिंग शिव भक्तों को प्रदान किए गए ।