मुद्दा गरम है

मुझे प्रेग्नेंट करो और 35 लाख रुपए पाओ…’ महिला का ये वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

लड़की की अजब-गजब डिमांड, बोली - मुझे प्रेग्नेंट करो और 35 लाख पाओ,

साइबर ठगों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस का ऑपरेशन एंटी वायरस जारी है. वहीं दूसरी तरफ साइबर ठगों ने ठगी का नया तरीका अपना लिया।
अब सोशल मीडिया पर साइबर ठग एक विज्ञापन देकर ठगी कर रहे हैं। ऐसे एक नही सेकडो वीडियो सोशियल मिडिया पर वायरल हो रहे है जिसमे  महिला के वीडियो वाले विज्ञापन में महिला गर्भवती बनाने के बदले 25 से 35 लाख रुपये देने का वादा कर रही है. पड़ताल में सामने आया कि साइबर ठग डेटिंग साइट से डेटा चुराकर इस तरह के विज्ञापन के जरिए ठगी करते है और लोगो को अपना निशाना बनाते है
अब तक कई लोग ठगों से इस तरह की ठगी के शिकार हो चुके हैं. ‘मुझे प्रेग्नेंट करो और 35 लाख रुपए पाओ…’ महिला का ये वीडियो भरतपुर पुलिस को एक नाबालिग के फोन से मिला. पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि मेवात में साईबर ठगों का ये ठगी का नया तरीका है. सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो जारी कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं. रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूली कर रहे हैं. फोटो और आधार कार्ड लेकर ब्लैकमेल कर रहे हैं।
जिन महिलाओं के बच्चे नहीं हो रहे, उन्हें गर्भवती करें और पैसे कमाएं…अगर महिला सचमुच प्रेग्नेंट होगी तो बदले में मिलेंगी 6 से 8 लाख रुपये…इस व्यापक धोखाधड़ी के सैकड़ों लोग शिकार हुए हैं, इसमें सीधे सादे पुरुषों को निःसंतान महिलाओं के साथ एक रात होटल में बिताने और भारी भरकम भुगतान का लालच देकर, शुल्क के तौर पर पैसे देने को कहा जाता है

 

भरतपुर पुलिस ने एक ऑडियो भी एक साइबर ठग के मोबाइल से बरामद किया है। ये ठग सोशल मीडिया पर चुनिंदा लोगों के मोबाइल पर वीडियो पर भेजकर ऑफर देते हैं कि प्रेग्नेंट करने पर पैसा मिलेगा, लेकिन उसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा और रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। फिर महिला का मोबाइल नंबर दिया जाएगा।

 

 

अगर आप भी इस तरह के वीडियो सोशियल मिडिया पर देखे तो ऐसे वीडियो से दुरी बना ले कही अगला शिकार इन ठग गिरोह के आप न हो !

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us