प्रशासन

कन्या आश्रम की बालिकाओ ने की अपनी बात सांझा ,कलेक्टर को दिया धन्यवाद

कन्या आश्रम निरीक्षण करने पहुँची टीम, भोजन नाश्ता सहित विभिन्न मूद्दो पर की चर्चा

झाबुआ जिला जनजाति बाहुल्य होकर यहां पर शिक्षा हेतु जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित शासकीय शासकीय छात्रावास आश्रम में छात्र-छात्राये रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं विद्यार्थियों की केरियर काउंसलिंग हेतु विशेष प्रयास की आवश्यकता थी ताकि छात्र-छात्राओं को स्वच्छ एवं स्वतंत्र वातावरण मिले साथ ही शासन की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ प्राप्त हो इसको ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर नेहा मीना द्वारा निरीक्षण दल का गठन किया गया था इस जाँच दल को प्रतिमा के प्रथम सप्ताह में निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करना है  इसी तारतम्य में नायब तहसीलदार मेघनगर नोडल अधिकारी  मृदुला सचलानी द्वारा जन माध्यमिक कन्या आश्रम ग्वाली ,जन माध्यमिक कन्या आश्रम देवीगढ़ का निरीक्षण किया गया साथ में सहायक निरीक्षण कर्ता अर्चना सांकते  पर्यवेक्षक ,प्रतिभा वर्मा पर्यवेक्षक साथ में मौजूद रही निरीक्षण के दौरान बालिकाओं से चर्चा की गई साथ ही भोजन नाश्ता आदि के बारे में जानकारी ली गई बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की दिक्कत या परेशानी तो नहीं आ रही है संपूर्ण बातें सांझा की इस दौरान छात्रावास की बालिकाओ द्वारा  सुमधुर भजनों की  सामुहिक रूप से प्रस्तुति दी , व कलेक्टर नेहा मिना को धन्यवाद दिया ताकि वह अपनी बात जांच टीम के साथ सांझा कर सके ओर कोई समस्या होतो उन तक पहुँचा सके

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us