धर्म और आस्था
बांसुरी वादन रैली को लेकर जनजाति विकास मंच की तहसील बैठक हुई संपन्न
26 अगस्त को होगा आयोजन, दिखेंगी बांसुरी वादकों की कलाकारी
पेटलावद। स्थानीय कृषि उपज मंडी में जनजाति विकास मंच पेटलावद की तहसील स्तरीय बैठक संपन्न हुई,, जिसमें आगामी 26 अगस्त जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर बांसुरी वादन कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में विशेष रुप से जिला कार्यकारणी सदस्य गौरसिंह कटारा विशेष रूप से उपस्थित हुए तथा उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारे समाज के ग्वाले जब गाय बैल चराने जाते थे तो साथ में बांसुरी लेकर जाते थे तथा दिन भर आनंदपूर्वक जीवन जीते थे लेकिन वर्तमान में यह सब भूलते जा रहे हैं इसलिए हमें सामूहिक रूप से इस कार्यक्रम को आयोजित करना है तथा अधिक से अधिक बांसुरी वादन प्रेमी इस कार्यक्रम में भाग ले ऐसा सभी से आग्रह किया।
तत्पश्चात पेटलावद खंड संयोजक सुरसिंह मीणा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में बड़े बुजुर्ग लोग बड़े ही शौक से बांसुरी बजाते हैं वह भी कहीं ना कहीं अवसर न मिलने के कारण अपने शौक को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त नहीं हो पाता है इसलिए प्रत्येक गांव में सभी बांसुरी प्रेमी को सूचना करके इस कार्यक्रम में सहभागी हेतु सूचित करें।
इस अवसर पर जनजाति विकास मंच के पेटलावद खंड संयोजक सुरसिंह मीणा, रायपुरिया खंड संयोजक कैलाश भूरिया, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र राणा, अरूण सिंगाड़, राहुल परमार, कैलाश चारेल, विक्रम गरवाल, कैलाश डामर, जवाहर कटारा, राजेश मैडा आदि अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।