पुलिस बुक
इनोवा कार से पुलिस ने जप्त की लाखो की अंग्रेजी शराब
आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर कार छोड़कर भागा
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय झाबुआ श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा सभी थाना प्रभारी /चौकी प्रभारी को अवैध शराब पर कारवाही करने हेतु निर्देशन किया गया था! पुलिस अक्षीक्षक श्री पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे के मर्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) अनुभाग थान्दला श्री रविन्द्र राठी के निर्देशन मे अवैध शराब तस्करी पर कारवाही हेतु थाना प्रभारी काकनवानी तारा मण्डलोई द्वारा टीम गठित की गई थी दिनाकं 17.08..2024 की रात्रि 1 बजे मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि एक कार क्रमांक GJ01CX8063 अवैध शराब लेकर उमरादरा तरफ से ओचका रोड होकर मदरानी की ओर जा रहा है जिसे हमराह फोर्स की सहायता से रोकने का प्रयास किया कार नही रोकी आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर कार छोड़कर भाग गया कार को चेक करते
ईनोवा कार मे 24 पेटी लंदन प्राइड , एवं 19 पेटी माउंट 6000 अंग्रेजी शराब कीमत 192960 रूपये , एवं एक इनोवा कार क्रमांक GJ01CX8063 कीमत 9 लाख रुपये कुल कीमत 10,92,960 मस्रुका जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) 36 46 आबकारी अधिनियम के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
विशेष भुमिका-
1.थाना प्रभारी निरीक्षक तारा मण्डलोई,
2.सउनि बलराम सिंगाड़
3.ASI सजय राव
4.ASI लाखन सिंह भाटी
5.प्र.आर.244राजेन्द्र
6.प्र.आर. 509 मोहन हटीला
7.आर. 125 नान सिंह 8.आर.चालक 452 सोबुसिंह