स्वच्छता पखवाड़े अभियान के तहत हुआ स्वच्छता दौड़ का आयोजन
स्वच्छता पखवाड़े अभियान के तहत दौड़ मे विजय हुई छात्राओ को किया जाएगा सम्मानित
मध्य शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार 17 सितंबर 2024 से 2 अक्टूबर 2024 तक होने वाले ‘स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा अभियान” अंतर्गत सुबह 6 बजे स्वच्छता दौड़ का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी श्री मुकेश सोनी जी की अध्यक्षता में झाबुआ जिले के मेघनगर मे किया गया जिसमे प्रथम स्थान पर कु.रिंकू मुकेश डामोर कक्षा 11वी (पीएम श्री कन्या स्कूल मेघनगर),द्वितीय स्थान पर कु.अंजली सकराम अमलियार कक्षा 10 वी (मॉडल स्कूल गुजरपाड़ा ), एवम तृतीय स्थान कु.अवंतिका रायचंद कटारा कक्षा 11 वी (पीएम श्री कन्या स्कूल मेघनगर )रही है। जिन्हें 2 अक्टूबर 2024 को सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।तथा दौड़ के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री सचिन प्रजापत,वार्ड नंबर 03 पार्षद श्री लाखनसिंह देवाना,जनपद सीईओ श्री ए .एस. डावर,मेघनगर थाना प्रभारी श्री के. एल. वरकड़े,एवम पीएम श्री कन्या स्कूल पीटीआई श्री जोसफ मावी, खेल और युवा कल्याण विभाग ब्लॉक समन्वयक कु.प्रिया हटीला , महिला बाल विकास विभाग से श्रीमति अर्चना सांगते,श्रीमती अनीता कटारा सुपरवाजर ,एवम कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास ,हॉस्टल वार्डन श्रीमती पुष्पा पंचाल, व स्टोर कीपर सुनील डामोर, एस .आई.रावत एवम अन्य नगर परिषद कर्मचारी गण उपस्थित रहे।