प्रशासन

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत समूह की महिलाओ ने ली स्वच्छता की शपथ

घर -घर जाकर लोगो को करेगे जागरूक -रावत

झाबुआ जिले के मेघनगर मे स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 की थीम के अनुसार वार्ड क्रमांक 1, 2 में पब्लिक वर्क शॉप का आयोजन किया गया ,जिसमें नगर परिषद की जय श्री श्याम स्व सहायता  समूह ,दुर्गा स्व सहायता समूह ,जय महाकाल स्व सहायता समूह ने  बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया। एवम सभी लोगों से अपील भी की गई की वे शासन द्वारा चलाए जा रहे  स्वच्छता ही सेवा अभियान में  सहभागिता सुनिश्चित करे, व लोगों ने स्वच्छता की शपथ ग्रहण की गई।उक्त वर्क शॉप के दौरान  सीएमओ राहुल सिंह वर्मा, भूतपूर्व पार्षद श्रीमती शांति सोलंकी , योजना प्रभारी दिनेश हटीला( NRLM), एस.आई.रावत नगर परिषद उपस्थित रहे इस दोरान एस आई रावत ने स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक करने की बात कही साथ ही नगर के हर वार्डो मे घर घर जाकर समझाइश देने की बात खी ताकि हमारा नगर स्वच्छता सर्वेक्षण मे अव्वल नंबर पर आए !

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us