नगर परिषद मेघनगर द्वारा कचरा घर पर ही पृथकीकरण करने हेतु जागरूकता अभियान का किया आयोजन
झाबुआ जिले के मेघनगर मे स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी राहुलसिंह वर्मा जी के सफल नेतृत्व में प्रतिदिन थीम अनुसार अलग अलग गतिविधियां संचालित की जा रही है।जिसके अंतर्गत वार्ड नं 09 में नगर परिषद की टीम द्वारा घर घर जाकर वार्ड वासियों से अपील की वे अपने घरों में तीन प्रकार के डस्टबिन रखे ।जैसे :_की घरों से निकलने वाला सुखा का कचरा पेपर ,प्लास्टिक , रबड़ पुस्ता आदि नीले रंग के डस्टबिन में रखे, ठीक उसी प्रकार हरी सब्जियां, चाय पत्ती, फल फूल ,एवम बगीचे से निकलने वाला कचरा आदि को हरे रंग के डस्टबिन में रखे,एवम कांच की बोतल, बैटरी ,ब्लेड, बचे हुए पेंट के डिब्बे आदि काले रंग के डस्टबिन में रख कर निकाय की कचरा गाड़ियों को दे, ताकि विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों को फैलने से रोका जा सके।उक्त डोर टू डोर segregation अभियान अंतर्गत कांति गुमान ,ललन डामोर,श्रीमती पूनम डामोर,श्रीमती सोनू डामोर, एस.आई.रावत एवम नगर परिषद कर्मचारीगण उपस्थित रहे