धर्म और आस्था

फुटतालाब में शुभ महूर्त में आज विराजेगी माँ….महाआरती से प्रारंभ होगा भव्य नवरात्रि महोत्सव..

मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर आज से महा गरबा रास शुरू होने जा रहा हैँ…. जानकारी देते हुए समिति के सदस्य और यशस्वी समाजसेवी श्री सुरेश चंद्र पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन और मंदिर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज ने बताया कि आज गुरुवार को शुभ मुहूर्त में माँ की घट स्थापना पवित्र तीर्थ स्थल फुटतलाव पर बने सुँदर पंडाल में की जाएगी l माँ की ज्योत अंबाजी और पावागढ से लाकर फुटतालाब पर ज्योत प्रज्ज्वलित की जाएगी l इसके पूर्व कलश यात्रा मंदिर प्राँगण में आयोजित की जाएँगी l आयोजन के प्रारंभ में विशेष रूप से 10000 श्रद्धालुओं के एक साथ बैठने की व्यवस्था की गई है l जानकारी देते हुए आयोजन समिति के युवा मंडल के सदस्य जैकी जैन ने बताया कि महिला पुरुषों की बैठने की अलग-अलग व्यवस्थाएं अनुशासन स्वरूप में की गई है l वहीं नगर के साई चौराहे से प्रतिदिन श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क बस सेवा भी शुरू की गई है l प्रतिदिन यहाँ पर माँ की महाआरती शाम 8:00 बजे की जाएगी l इसके अतिरिक्त विशेष रूप से श्रेष्ठ गरबा करने वाले कपल्स और श्रेष्ठ गरबा करने वाले समूह को सम्मानित भी किया जाएगा l आयोजन को लेकर आयोजन समिति के साथ स्थानीय नगर वासियों और ग्रामीणों में विशेष रूप से उत्साह देखा जा रहा है l मंदिर प्रांगण की जहां रंग बिरंगी विद्युत सज्जा की गई है वहीं मंदिर के अंदर विराजित श्रीगणेश श्रीरामभक्त हनुमान जी माँ अंबे माँ महालक्ष्मी माँ सरस्वती माँ पार्वती भोलेनाथ साँवरियाँ सेठ के जीवंत स्वरूप को भी जगमग रोशनी से सजाया गया है l आयोजन में इस बार विशेष रूप से श्री गणेश आर्केस्ट्रा राजकोट यूनिवर्सल आर्केस्ट्रा अहमदाबाद विवेक ग्रुप कुलदीप ग्रुप बबल्स ग्रुप इंदौर श्री वनेश्वर नंदन ग्रुप बडौदा  नटराज ग्रुप इंदौर के साथ श्री गणेश इंदौर की ओर से साउंड की व्यवस्था को आयोजको ने जुटाया है l साथ ही स्थानीय स्तर पर भी ग्रामीण गरबा समूहों और कपल्स को भी प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आमंत्रित किया गया है l आयोजन समिति ने सभी धार्मिक श्रद्धालुओं से आयोजन में आने का विनम्र आग्रह किया हैँ…

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us