Blog
फुटतालाब में पावागढ और अम्बाजी से ज्योत लाकर की घटस्थापना….शुभ महूर्त में की माँ की महाआरती….
मेघनगर l प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर प्रांगण में माँ की शुभ महूर्त में घटस्थापना की गयी l जानकारी देते हुए आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य और यशस्वी समाजसेवी श्री सुरेश चंद्र पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन ने बताया कि आयोजन शुभ हो आयोजन में सभी को माँ का आशीर्वाद मिले और विधि विधान से माँ अंबे की पूजा हो इसको लेकर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पावागढ़ और अंबाजी से पवित्र ज्योत लाकर फुटतालाब में ज्योत प्रज्वलित कर माँ की घट स्थापना की गई l माँ की घट स्थापना के साथ ही मध्य प्रदेश के सबसे भव्य और अनुशासित कहे जाने वाले गरबा महोत्सव का प्रारंभ हुआ l माँ की प्रतिमा के लिए विशेष रूप से आकर्षक पांडाल बनाया गया है l विद्वान पंडितों के मंत्रोउच्चार के बीच श्री जैन और परिवार के सदस्यों के साथ मंदिर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज और श्री वनेश्वर मारुति नंदन नवरात्रि महोत्सव समिति के सदस्यों ने माँ की पूजा अर्चना कर उनसे आशीर्वाद लिया l माँ की महाआरती और मंदिर में विराजत श्रीरामभक्त हनुमान जी की महा आरती के बाद आयोजन का शंखनाद किया गया l पहले दिन से आयोजन में उत्साह दिखाई दिया l श्रद्धालुओं ने मंदिर दर्शन कर गरबा किया l वही मंदिर परिसर और आयोजन की आकर्षक विधुत सज्जा की प्रशँसा की l
—