झाबुआ

ग्राम/नगर रक्षा समिति सम्मेलन एवं जनस्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति शिविर का किया आयोजन

झाबुआ पुलिस की इस पहल की हो रही तारीफ

झाबुआ (सिंघम न्यूज़ ) पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल की पहल पर जिले के विभिन्न स्थानों पर ग्राम/नगर सुरक्षा समिति सम्मेलनो का आयोजन किया जा रहा है, जिससे पुलिसिंग में जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।
          इसी तारतम्य में दिनांक 06.10.2024 को पुलिस चौकी रंभापुर थाना मेघनगर क्षेत्र में ग्राम/ नगर सुरक्षा समिति के सम्मेलन का आयोजन किया गया।
         उक्त कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आम जनता से अपील की जा रही है कि वह अपने बच्चों को कम से कम 12वीं कक्षा तक अवश्य पढ़ाए और कम उम्र में अपने बच्चों की शादी न करे एवं उन्हें मजदूरी हेतु बाहर न भेजे एवं अपनी बेटी की शादी 18 वर्ष से पहले ना करे।
     साथ ही उन्होंने जिले में भांजगढ़ी जैसी परंपरा प्रचलित है । जिसका दुखद पहलू यह है कि जो पीड़ित पक्ष होता है उससे अधिक से अधिक धन की माँग की जाती है। जिस कारण से पीड़ित को ज़मीन ज़ायजाद भी बेचना पड जाता है । झाबुआ पुलिस द्वारा मुहिम चला कर इसे लगातार हतोत्साहित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त सम्मेलन में आमजन को भांजगडी प्रथा के दुष्प्रभावों को बताते हुए इसे त्यागने की सलाह दी ।
साथ ही बढ़ते साइबर अपराध के बारे में लोगो को जागरूक किया एवं बताया कि आधुनिक टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के कारण साइबर सुरक्षा वर्तमान जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। सतर्क रहकर एवं लगातार साइबर टीम द्वारा जारी की जाने वाली एडवाइजरी का पालन कर साइबर क्राइम से बच सकते हैं।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ग्राम नगर रक्षा समिति का सदस्य बनकर समाज को सही दिशा में ले जाने का कार्य कर सकते है। ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के कर्तव्यों के बारे में बताया गया की जो व्यक्ति ग्राम रक्षा समिति का सदस्य है, वह गांवों की असमानताओं को दूर करने हेतु कार्य करेगा एवं नशा मुक्ति, महिला अत्याचार, सूदखोरी छेड़खानी, एवं अन्य गंभीर अपराध व महिला संबंधी अपराधों के बारे में पुलिस थाने या डायल 100 को सूचना देगा।
          कार्यक्रम में ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को लाठी, टीशर्ट, आईडी कार्ड, टोपी, व्हिसल आदि सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी थांदला श्री रविन्द्र राठी, उप पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक श्री गिरीश कुमार जेजूरकर, थाना प्रभारी मेघनगर निरी. कुवंर लाल वरकड़े, थाना प्रभारी थांदला निरी. ब्रजेश मालवीय, रक्षित निरी. श्री अखिलेश राय, थाना प्रभारी कालीदेवी निरी. दिनेश शर्मा, महिला थाना प्रभारी निरी. शर्मिला चौहान, काकनवानी थाना प्रभारी निरी. तारा मंडलोई, रक्षा सखी से अनिता तोमर एवं उनकी टीम एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us