फुटतालाब बढती संख्या को देखते हुए बढाया गया पंडाल….
गरबो के बाद नृत्य नाटिकाओं के देखने भी उमड रही भीड....
मेघनगर l धार्मिक नृत्य नाटिकाओं के माध्यम से श्रीगणेश पूजन के मनोहारी और जींवत दृश्य की प्रस्तुतियाँ ने रविवार रात फुटतालाब में लोगो के कदमो को रोक दिया l बडौदा और मध्य प्रदेश के समूहों द्वारा गरबा समाप्ति के बाद दी गयी नृत्य नाटिकाओं ने वातावरण में धर्म के लाल पीले और केसरिया रंगों को अग्रणी क्रम में रखते हुए फुटतालाब गरबा महोत्सव को विशिष्ट और सबसे अलग बना दिया l मेघनगर के डीडी ग्रुप के गरबो और उनके परिधानों ने जहाँ गुजरात के गरबा कलाकारों को अपनी प्रतिभा और गरबो से टक्कर दी वही कल्याणपुरा और आसपास के ग्रामीण गरबा समूह भी अपनी कला दिखाने में किसी से पीछे नही रहे l श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर चल रहे गरबा महोत्सव में विशेष रूप से प्रतिदिन प्रशासकीय अधिकारी भी परिवार के साथ पहुँच रहे हैँ….वही जनप्रतिनिधि भी बडी संख्या में आयोजन को देखने के लिए आ रहे हैं समिति के वरिष्ठ सदस्य यशस्वी समाज सेवी श्री सुरेश चंद्र पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन और मंदिर के महंत श्री मुकेश द्वारा सभी का अभिवादन और स्वागत भी किया जा रहा है l रविवार को रात फुटतालाब में बैलून गरबा किया गया वहीं गुजरात की पारंपरिक गरबा संस्कृति के दर्शन भी लोगों ने किये l अलग-अलग क्षेत्र से पहुंच रह स्थानीय गरबा समूह की वेशभूषा देखते ही बन रही है l गरबा समूह की गरबा खेलने की ले आम लोगों को भी प्रभावित कर रही है इसी के चलते देर रात बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए पहुँचे लोगों ने भी गुजरात और स्थानीय गरबा समूहो के साथ कदमताल करते हुए गरबा किया और फुटतालाब में हो रहे आयोजन की गरिमा और अनुशासन के साथ माँ की भक्ति को भी विस्तार दिया l