धर्म और आस्था

फुटतालाब नवरात्रि महोत्सव में छोटा पड गया पंडाल…., हजारों लोगों की उपस्थिती ने उकेरा आस्थाओं का मिनी कुंभ….

फुटतालाब नवरात्रि महोत्सव में कलाकारो ने दिया "बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ" का संदेश

मेघनगर। एक साथ गरबों पर थिरकते हजारों कदम, चारों ओर श्रद्धालुओं का हुजुम, भारत की धार्मिक संस्कृति को एक-रंग देते रंग बिरंगे परिधान, भव्य व्यवस्थाओं के बावजुद छोटा पड़ता आयोजन स्थल और पुरे पांडाल में खचाखच भीड यह दृश्य इन दिनों प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल फुटतालाब पर आम हो गए है। श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर नवरात्रि महोत्सव समिति के वरिष्ठ सदस्य और जनप्रिय समाजसेवी श्री सुरेश चंद्र पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन ने बताया कि माँ के दर्शनों के लिए दूर-दूर से माँ के भक्त फुटतलाव पहुँच रहे हैँ…. माँ की महाआरती और उसके बाद माँ की स्तुति में किए जा रहे हैं गरबो को खेलने और देखने के लिए भी भीड़ जिले के साथ-साथ प्रदेश के कई जिलों से यहाँ पहुँच रही है l

सोमवार को फुटतालाब आयोजन के पाँचवे दिन मुख्य सडक पूरी तरह वाहनों की लंबी कतारों से सजी दिखाई दी l लोग गरबा पंडाल तक ही नही पहुँच पाएँ l समाजसेवी सुरेश जैन और रिंकू जैन ने  ने बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था की लेकिन इतनी भीड पहुँची की पंडाल  छोटा पड गया l आयोजन को देखने के लिए गुजरात राजस्थान और प्रदेश के कई जिलों से पहुँच लोग l  यहाँ ओसम गरबा एंड डाँस ग्रुप थांदला ने बेटीयो के लिए न्याय और बेटी बचने का सुँदर संदेश दिया l आयोजन में मां की महा आरती के लिए विशेष रूप से थाना नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील पांडा अपने मित्र मंडल के साथ पहुंचे उन्होंने मंदिर में हनुमान जी के दर्शन कर मन से आशीर्वाद दिया साथ ही  आयोजन के भाव सकारात्मक हिंदुत्व और सनातन से गहरे स्वरूप से जुडे होने  पर श्री जैन को बधाई भी दी l

गरबो को लेकर आम लोगो मे भी भरपूर उत्साह दिखाई दिया l मेघनगर थांदला के साथ ग्रामीण अंचलों से पहुँचे श्रद्धालुओं ने भी गरबा कर आयोजन को विशेष आस्था का केंद्र बना दिया l पुलिस प्रशासन की कडी सुरक्षा के बीच देर रात तक गरबो को खेलते लोग माँ की भक्ति में डूबे दिखाई दिए वही आयोजन को श्रेष्ठ संयोजन और धार्मिक ऊँचाईयो पर ले जाने के लिएँ श्री जैन और परिवार का विनम्र आभार व्यक्त किया….

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us