धर्म और आस्था

बागेश्वर धाम के शिष्य छोटे सरकार ने लगाया बालाजी का दिव्य दरबार

मस्तक पर तिलक सनातनी की पहचान, तिलक रोज धारण करे ------छोटे सरकार

मेघनगर-मध्य प्रदेश के जनजाति बहुल झाबुआ जिले के मेघनगर में स्थित बल बुद्धि दाता मंदिर रामदल अखाड़ा परिसर में मंगलवार को में अर्जी और पेशी के लिए बड़ी संख्या में सैकड़ो श्रद्धालु पहुंचे हैं. आयोजन में सर्वप्रथम बल बुद्धि दाता मंदिर पर श्री बालाजी की महाआरती एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. इस दौरान छोटे सरकार द्वारा मंत्रो का उच्चारण के जाप किये गए तभी एका एक भगवान हनुमान के गले में सुज्जित गुलाब की माला स्वतः ही मंत्र उच्चारण के दौरान रामायण पाठ के सम्मुख आ गई इस अद्भुत मंत्र उच्चार शक्ति को देखते ही भक्तों ने श्री राम श्री हनुमान व छोटे सरकार की जय जयकार की जय घोष लगाई. तत्पश्चात दिव्य दरबार अर्जी लगने का सिलसिला शुरू हुआ इस दौरान छोटे सरकार के शिष्यों द्वारा एक से बढ़कर एक संगीतमय प्रस्तुति दी गई.बागेश्वर धाम आश्रम के शिष्य  छोटे सरकार रामधुन के जाप के साथ अर्जी लगाने पर 11 श्रद्धालुओ की सुनवाई की गई है, बालाजी महाराज से सवालों में श्रद्धालुओं ने मंदिर निर्माण आंखों की तकलीफ बच्चों के मानसिक तनाव एवं बेरोजगारी की समस्याओं की अर्जी लगाई छोटे सरकार ने बालाजी की कृपा होने का किसी को 11 दिन तो किसी को 21 दिन तो किसी को त्वरित घरेलू एवं भगवान की शरण में जाकर पूजा पाठ आदि व्यवस्थाओं से समस्या का हल होना बताया.इसके अलावा, यहां पर अदालत की तरह पेशी भी दी गई. अब मनोकामना पूर्ण होने के बाद श्रद्धालु छोटे सरकार के दिव्य दरबार में पुनः जाकर अपनी बात रख पाएंगे. दिव्य दरबार में छोटे सरकार ने बताया कि झाबुआ जिले में धर्मांतरण की बात अक्सर सुनने में आती है यह एक गंभीर विषय है बालाजी महाराज का डंका जरूर विधर्मीयो के सिर पर पड़ेगा ओर अधर्म का नाश होगा . छोटे सरकार महाराज ने धर्मांतरण के विषय पर चिंता व्यक्त करते हुए जल्द ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी धर्म का लाभ जन जन तक पहुँचाने के लिए बालाजी महाराज का दिव्य दरबार लगाने की बात कही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us