झाबुआ
जिले में 933 प्राथमिक शिक्षको को प्रथम और 276 प्राथमिक शिक्षको को द्वितीय क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया
झाबुआ – जनजातीय कार्य विभाग झाबुआ अन्तर्गत कार्यरत प्राथमिक शिक्षको को पात्रताधारी 933 प्राथमिक शिक्षको को 12 वर्ष एवं 276 प्राथमिक शिक्षको को 24 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ प्रदान किये जाने हेतु सूची कलेक्टर नेहा मीना के अनुमोदन उपरान्त तत्संबंधी आदेश सहायक आयुक्त, जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा के हस्ताक्षर से जारी किये गये।
प्राथमिक शिक्षको को प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति वेतनमान लाभ प्रदान किये जाने हेतु समस्त शिक्षक संघ द्वारा लम्बे समय से मांग की जा रही थी। जिसको संज्ञान में रखते हुये कलेक्टर नेहा मीना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान द्वारा लम्बित क्रमोन्नति आदेश जारी किये जाकर शिक्षको को दीपावली पूर्व हर्षित होकर दीपावली मनाने का एक खुशनुमा कारण प्रदान किया गया है।