धर्म और आस्था

आज भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होगा फुटतालाब का श्रीहनुमान जयंती महोत्सव….

श्रीमद भागवत कथा की होगी पवित्र स्थापना....

मेघनगर / प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर फुटतालाब पर श्रीगणेश महालक्ष्मी महासरस्वती एवँ माँ अंबे जी की प्रतिष्ठा की वर्षगाँठ एवँ श्रीहनुमान जयंती के अवसर पर आज से प्रदेश का सबसे चर्चित धार्मिक महोत्सव प्रारंभ होगा मौसम की शुरुआत शाम 4:00 बजे कलश यात्रा के साथ होगी l जानकारी देते हुए श्रीहनुमान जयंती महोत्सव समिति के सदस्य और प्रदेश के यशस्वी समाजसेवी श्रीसुरेश चंद्र पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन जैकी जैन और मंदिर के महंत दिलीपदास जी महाराज ने बताया कि कलश यात्रा टाटा सर्विस सेंटर से फुटतालाब हनुमान मंदिर तक जाएँगी वही पर श्रीमद भागवत कथा की स्थापना और प्रारंभ होगा l

श्रीमद् भागवत कथा प्रसिद्ध कथा वाचक देवी चित्रलेखा जी द्वारा की जाएगी आयोजन को लेकर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अधिक भव्य तैयारियाँ की जा रही है आयोजन को लेकर मंदिर प्रांगण आयोजन स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया है वही मंदिर की साज सज्जा भी लगातार की जा रही है बड़ी संख्या में आयोजन समिति के कार्यकर्ता प्रचार प्रसार में लगे हैं उल्लेखनीय की इस धार्मिक महोत्सव की प्रतीक्षा जिले भर के लोगों के साथ पड़ोसी राज्य गुजरात और राजस्थान के लोगों को भी रहती है बाहर से आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखकर व्यवस्थाओं को जुटाया जा रहा है l आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने नगर जिले और प्रदेश की जनता से आयोजन को सफल बनाने का विनम्र आग्रह किया हैँ…. यह आयोजन 6 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक चलेगा जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है जताई जा रही हैं…

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us