Blog
पिटोल के समीप दो युवकों के साथ हुई लूट की वारदात, झाडीयों में ले जाकर की मारपीट
सोने की अंगुठी, ब्रेसलेट व गले की चेन छीन कर ले भागे लुटेरे

निर्भयसिंह ठाकुर की रिपोर्ट
पिटोल (निर्भय सिंह ठाकुर ) गुजरात के अहमदाबाद से जिले के अगराल अपनी ससुराल जा रहे दो युवकों में विक्रम एवं मोंटू पाटीदार के साथ 6 बदमाशों ने मारपीट कर लुट की घटना को अंजाम दिया। शुक्रवार की रात तकरीबन 12 से 1 बजे की दरम्यानी रात इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिटोल के समिप पांचकानाका में रोड पर रापी लगाई गई थी संभवतः उसी वजह से कार पंचर हुई।
पिटोल पुलिस चैकी पर घटना की फरीयाद करने पहुंचे विक्रम एवं मोंटू ने बताया कि मार्ग पर उन्हें उनकी कार पंचर होने का अंदेशा होने पर उन्होने तकरीबन 1 किमी आगे एक ढाबे के सामने कार को रोका। किंतु कुछ ही समय में वहां हाथों में लट्ठ लेकर आऐ 6 लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी। दोनों युवकों ओर बदमाशों में हाथा पाई हुई। अपने को बचानें के लिये रोड पर ही उनसे सामना करने के बाद लुटेरे उन्हें रोड के समिप झाडियों में खिंच कर ले गऐ। वहां विक्रम की पीठ पर लट्ठ से वार किये जिससे उसे चोंटे आई है। इन्होने बताया कि वे उनके पास से सोने की अंगुठी हाथ में पहना ब्रेसलेट निकालकर ले गऐ। वहीं गले में पहनी सोने की चेन भी तोड ली।

कार पंचर होने के बाद लुटा
फरियादीयों ने बताया कि कार पंचर होने के बाद रोड के किनारे टायर बदलने वाले थे कि अचानक बदमाश वहां पहुंचे। वे अपनी कार क्र. जीजे 01 आरएन 2634 से गुजरात से आ रहे थे। बताया जा रहा है कि विक्रम गुजरात में आरटीओ कन्सलटेंट है। व मोटू मोबाईल व्यापारी।
मौके पर पहुंची पुलिस
मारपीट व उनके साथ लूट की हुई वारदात की सुचना मिलते ही पिटोल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पिटोल चैकी प्रभारी अशोक बघेल ने बताया कि फरियरदी से वारदात की सुचना मिली है। कार्यवाही की जा रही है।
