Blog

बाईक पर हेलमेट नहीं पहनना युवक को पडा भारी, आवारा श्वान के कारण युवक की जान पर बन आई

पिटोल  (निर्भय सिंह ठाकुर ) समिपस्थ गुजरात के खंगेला9 से यहां अपने घर के लिये आटा चक्की पर आटा पिसवाने आऐ एक युवक को सिर में गंभीर चोट आई है जिसे पिटोल प्रा.स्वा. केन्द्र पर प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात के दाहोद रेफर करना पडा। दरअसल ननसु पिता नूरा अपने भाई जीगर के साथ यहां बाईक से पिटोल आया था। पिटोल परिवहन चेक पोस्ट के पास रोड का डिवायडर पार कर आवारा कुत्तों का एक झुण्ड उसकी बाईक के सामने आ गया। जिन्हें बचाने के लिये ननसु ने बे्रक लगाया ओर उसकी बाईक वहां फिसल गई। चुंकि ननसु के सिर में हेलमेट नहीं पहना हुआ था इस कारण उसे सिर में गंभीर चोंट आई है। बाईक पर सवार दोनों युवकों को शरीर पर अन्य जगह पर भी चोंट आई है।
स्वा. केन्द्र के डाॅ. रायसिंह बाथम नें बताया कि घायलों को 108 की सहायता से अस्पताल तक लाया गया। जिनका प्राथमिक उपचार किया गया है। ननसु के सिर में गंभीर चोंट होने के कारण उसे रेफर किया गया।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us