झाबुआ

आगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओ ओर सहायिकाओं का नेत्र परीक्षण का हुआ आयोजन

प्रदेश की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के स्वास्थ्य संवर्धन की दिशा में पहल -

मेघनगर /महिला एवं बाल विकास विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पूरे प्रदेश में विशेष नेत्र परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा  है।  इसी तारतम्य में  40 वर्ष से अधिक उम्र की आंगन वाड़ी कार्यकर्त्ताओ ओर सहायिकाओं के नेत्र के परीक्षण का आयोजन  मेघनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया इसके पूर्व आंगन वाड़ी कार्यकर्त्ताओं सहायिकाओं का पंजीयन किया गया
इस बारे में जानकारी देते हुवे परियोजना अधिकारी श्री मति राखी बारिया ने बताया कि  विभाग से प्राप्त आदेश को ध्यान में रखते हुवे आगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओं व सहायिकाओं का नेत्र परीक्षण किया जा रहा है ताकि आखों में होने वाले समस्याओं से आंगन वाड़ी कार्यकर्त्ता , सहायिकाओं  को निजात मिल सके व समय पर उन्हें सही जानकारी व उपचार मिल सके स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से विभाग की यह पहल अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की भूमिका बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं तक पोषण, स्वास्थ्य व शिक्षा सेवाएं पहुँचाने में अत्यंत अहम है। नियमित नेत्र परीक्षण और समय पर उपचार से उनके स्वास्थ्य में सुधार तो होता ही है, उनकी कार्य दक्षता, आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
 मेघनगर बीएमओ विनोद नायक ने बताया कि महिला बाल विकास विभाग द्वारा नेत्र परीक्षण को लेकर एक पत्र दिया गया इसी को ध्यान में रखते हुवे नेत्र सहायक कैलाश मुनिया द्वारा आज नेत्र परीक्षण किया गया  जिनको कोई परेशानी है उन्हें उचित चश्मों के नंबर प्रदान किए गए हैं और आगे की चिकित्सा के लिए भी परामर्श दिया गया  शिविर में उपस्थित नेत्र चिकित्सकों द्वारा नेत्र सुरक्षा, नियमित जांच, पौष्टिक आहार, और मोबाइल स्क्रीन या अधिक/ निकट दृष्टि कार्य से आँखों पर होने वाले प्रभावों के बारे में जागरूकता के बारे मे  भी जानकारी प्रदान की
नेत्र परीक्षण मे  हत्या देहली ,मेघनगर,  ,  रम्भापुर आदि की कार्यकर्त्ताओं व सहायिकाओं का नेत्र परीक्षण किया गया साथ ही मदरानी में भी नेत्र परीक्षण का आयोजन किया जावेगा जिसमे माडली ,मदरानी की कार्यकर्त्ता ओर व सहायिकाओं का नेत्र परीक्षण किया जावेगा , इस अवसर पर पर्यवेक्षक प्रियंका गमार , रेवा गरवाल ,अर्चना सांकेत , जेनिशा   सहित
महिला बाल विकास व  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेघनगर का स्टाफ मोजूद रहा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us