Blog
बालिका एवं बालक छात्रावासों के वार्डन पद पूर्ति के लिए चयनित सूची दावे आपत्ति हेतु जारी

झाबुआ जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र श्री रालू सिंह सिंगार द्वारा बताया गया कि राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के परिपालन अनुसार राज्य शिक्षा केन्द्र निर्देशानुसार कार्यालयीन पत्र के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत जिले में संचालित 06 कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय एवं 09 बालिका छात्रावास में से 04 नेताजी सुभाषचन्द्र बोस बालिका छात्रावासों में एवं 01 बालक छात्रावास रातीतलाई झाबुआ हेतु कुल 13 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण करने हेतु कार्यालयीन पत्र के द्वारा जिला स्तरीय कोर ग्रुप समिति की बैठक 29 अगस्त 2025 को आयोजित की जाकर जिला स्तरीय कोर ग्रुप समिति के द्वारा पात्र व अपात्र आवेदनों की सूची तैयार की गई है।
पात्र महिला शिक्षिका माध्यमिक शिक्षक श्रीमती रश्मि निनामा, सहायक अध्यापक श्रीमती कमला डामोर, सहायक अध्यापक श्रीमती राजलक्ष्मी देवडा एवं अपात्र महिला शिक्षिका माध्यमिक शिक्षक श्रीमती रमीला वसुनिया, माध्यमिक शिक्षक श्रीमती अन्ना कटारा, प्राथमिक शिक्षक श्रीमती पदमा निनामा एवं पात्र पुरूष शिक्षक माध्यमिक शिक्षक श्री शान्तिलाल पारगी एवं अपात्र पुरूष शिक्षक प्राथमिक शिक्षक श्री महेष गिरी, सहायक शिक्षक श्री सुबोध पेन्टर, प्राथमिक शिक्षक श्री दिनेश राठौर, सहायक अध्यापक श्री सुनिल कुमार कटारा, माध्यमिक शिक्षक श्री कोदरसिंग चौहान एवं माध्यमिक शिक्षक श्री जयकरणसिंह बघेल है।
उपरोक्त सूची में से यदि किसी महिला शिक्षक /पुरुष शिक्षक को आपत्ति हो तो मय प्रमाण, मूल दस्तावेजों के साथ स्वंय 04 सितम्बर 2025 को दोपहर 3:00 बजे तक जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें।