झाबुआ
फुट तालाब स्थित श्री वनेश्वर मारुति नंदन कुटिर हनुमान मंदिर में शारदीय नवरात्रि की तैयारियां जोरों पर
गरबा महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह

मेघनगर / श्री वनेश्वर मारुति नंदन कुटिर हनुमान मंदिर, फुट तालाब में इस वर्ष भी शारदीय नवरात्रि महापर्व पर विशेष धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी गरबा महोत्सव को भव्य रूप देने की दिशा में मंदिर समिति पूरी लगन से जुटी हुई है।
मंदिर समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं लोकप्रिय समाजसेवी सुरेश चंद्र पूरणमल जैन ‘पप्पू भैया’ ने जानकारी देते हुए बताया कि— “इस वर्ष गरबा आयोजन में कुछ नया और अनोखा प्रस्तुत करने की योजना है। गरबा पांडाल को विशेष रूप से सजाया जा रहा है तथा गुजरात के महानगरों से ख्यातनाम गरबा गायक और कलाकारों को आमंत्रित किया गया है।”

गरबा महोत्सव का देश-विदेश तक है प्रभाव
फुट तालाब में आयोजित होने वाले इस नवदिवसीय गरबा उत्सव की प्रसिद्धि सिर्फ इंदौर या मध्यप्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि देश-विदेश से भी श्रद्धालु इस आयोजन में भाग लेने पहुंचते हैं। हर दिन अलग-अलग थीम पर आधारित गरबों की प्रस्तुतियां श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद से भर देती हैं।
मीडिया का योगदान भी सराहनीय
आयोजन की सफलता में स्थानीय एवं राष्ट्रीय मीडिया का भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। आयोजन को देश-विदेश तक पहचान दिलाने में पत्रकारों की भूमिका की समिति विशेष रूप से सराहना करती है।

आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य
इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के कई सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, जिनमें प्रमुख नाम हैं:
सुरेश चंद जैन ‘पप्पू भैया’
राजेश जैन ‘रिंकू भैया’
जैकी जैन
दिनेश बैरागी
हरिराम गिरधाणी
आनंदीलाल पडियार
सुभाष गेहलोत
विकास बाफना
समिति का कहना है कि गरबा महोत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं, ताकि वे भक्ति भाव से मां दुर्गा की आराधना कर सकें।