*स्वस्थ नारी, सशक्त समाज की ओर एक मजबूत कदम*
मदरानी स्वास्थ्य केंद्र पर भव्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर सहित कई जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी*

झाबुआ (सुनील डाबी ) जिले के मेघनगर विकासखंड अंतर्गत मदरानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत एक भव्य स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों महिलाओं और बच्चों ने भाग लेकर स्वास्थ्य जांच कराई और पोषण तथा जागरूकता से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर, विधायक वीरसिंह भूरिया, मदरानी मंडल अध्यक्ष सोमेश भूरिया, मुकेश मेहता , बीएमओ डॉ. विनोद नायक, परियोजना अधिकारी राखी बारिया, सरपंच तरेज जंगलसिंह डिंडोर, पर्यवेक्षक अर्चना सांकते, डॉ. प्रीतम बघेल तथा मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।
प्रदेशाध्यक्ष कलसिंह भाबर ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “स्वस्थ नारी, सशक्त समाज” के लक्ष्य की दिशा में चलाई जा रही योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि,
शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह के अंतर्गत प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें महिला स्वास्थ्य, संतुलित आहार, मातृत्व देखभाल और बच्चों के पोषण से जुड़े जानकारीपूर्ण चित्र, चार्ट और मॉडल प्रदर्शित किए गए। प्रदर्शनी की प्रदेशाध्यक्ष द्वारा सराहना की गई।
इस आयोजन ने न सिर्फ ग्रामीण महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं से जोड़ा, बल्कि जागरूकता के माध्यम से समाज को आगे बढ़ाने का संदेश भी दिया। स्वास्थ्य शिविर में हीमोग्लोबिन जांच, वजन मापन, गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, टीकाकरण और पोषण सलाह जैसे सेवाएं दी गईं।
यह आयोजन साबित करता है कि जब शासन, प्रशासन और समाज साथ मिलकर काम करते हैं, तो स्वस्थ, सशक्त और जागरूक समाज की ओर कदम और भी मजबूत हो जाते हैं।