झाबुआ
हनुमंत निवास आश्रम, पिपलखूटा में 30 अक्टूबर को अन्नकूट महोत्सव और विशाल भण्डारा
संतों-महंतों की मौजूदगी में भक्ति, भजन और छप्पन भोग का आयोजन

झाबुआ जिले के पिपलखूटा स्थित श्री हनुमंत निवास आश्रम में आगामी 30 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को श्री अन्नकूट महोत्सव एवं श्री नर्मदा विरक्त मण्डल का विशाल भण्डारा भव्य और श्रद्धापूर्वक आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन आश्रम के पीठाधीश्वर परम पूज्य श्री 1008 श्री दयारामदासजी महाराज के पावन सानिध्य में संपन्न होगा।
आयोजकों के अनुसार, इस अवसर पर देशभर से साधु-संत, महंत एवं हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति संभावित है। आयोजन में धार्मिक भजन, छप्पन भोग, हवन, यज्ञ तथा संतों-महंतों का सान्निध्य विशेष आकर्षण रहेंगे।

26 अक्टूबर (रविवार, पूर्णिमा): श्रीराम यज्ञ का शुभारंभ
28 व 29 अक्टूबर: श्री रायलवीर तेजाजी महाराज नाटक (भजन मंडली द्वारा)
29 अक्टूबर (बुधवार): भजन संध्या एवं संतों का आगमन
30 अक्टूबर (गुरुवार):
सुबह 9 बजे से संतों-महंतों का स्वागत
श्रीराम यज्ञ की पूर्णाहुति एवं हवन
भक्ति संगीत, छप्पन भोग अर्पण
विशाल भण्डारे का आयोजन

इस भव्य आयोजन में श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क प्रसाद एवं भोजन की व्यवस्था भी की गई है। आश्रम परिवार ने समस्त धर्मप्रेमीजन से सपरिवार उपस्थित होकर इस आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।