“स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत मेघनगर स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर आयोजित

झाबुआ (सुनील डाबी ) झाबुआ जिले के मेघनगर, मे “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत मेघनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झाबुआ सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान उपस्थित रहीं।
सांसद श्रीमती चौहान ने महिलाओं के स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “एक स्वस्थ नारी ही एक सशक्त परिवार और समाज की नींव होती है।” उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और उपस्थित महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान महिला एवं बाल विकास परियोजना, मेघनगर द्वारा पोषण माह के तहत एक पोषक आहार प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया, जिसमें विभिन्न पौष्टिक खाद्य पदार्थों और संतुलित आहार की जानकारी दी गई। सांसद श्रीमती चौहान ने इस प्रदर्शनी की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयास ग्रामीण महिलाओं को सही पोषण की दिशा में प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा अजजा मोर्चा प्र्देशाध्यक्ष कलसिंह भाबर , भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री मति आरती भानपूरिया भाजपा जिला मंत्री दिपेश ( बबलू) सकलेचा , भाजपा मेघनगर मंडल अध्यक्ष रूपसिंह भूरिया, नगर परिषद अध्यक्ष श्री कमलेश मचार, भाजपा नेता मुकेश मेहता ,कमलेश दातला बीएमओ डॉ. विनोद नायक, परियोजना अधिकारी राखी बारिया, पर्यवेक्षक अर्चना सांकते, जेनिशा सहित समस्त मेडिकल स्टाफ और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य परीक्षण, पोषण परामर्श, और विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनका स्थानीय महिलाओं ने उत्साहपूर्वक लाभ उठाया।