झाबुआ

“*स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र का एसडीएम ने किया निरीक्षण*

झाबुआ — “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत शुक्रवार को उप स्वास्थ्य केंद्र, अगराल का निरीक्षण एस.डी.एम. रितिका पाटीदार द्वारा किया  साथ ही परियोजना अधिकारी मेघनगर राखी बारिया भी उपास्थित थी इस आयोजन के दौरान एसडीएम द्वारा पोषण वतिकंक भी निरीक्षण किया गया साथ ही  गर्भवती महिलाओं, किशोरियों एवं अन्य लाभार्थियों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं और पोषण आहार वितरण की व्यापक समीक्षा की गई

निरीक्षण के दौरान एस.डी.एम.पाटीदार ने  उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा कर यह सुनिश्चित किया कि गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, किशोरियों में एनीमिया की स्क्रीनिंग, नवजात शिशुओं का टीकाकरण, तथा गैर-संचारी रोगों (उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर आदि) की समयबद्ध जांच की जा रही है। साथ ही टीबी रोगियों की पहचान को लेकर किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान स्वास्थ्य अमले को निर्देश दिए गए की सूचना प्रत्येक महिला, किशोरी एवं ग्रामीण तक समय पर पहुंचे और इस अभियान को जन आंदोलन की तरह गंभीरता से संचालित किया जाए। इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर , आगनवाडी कार्यकर्त्ता , आशा एएएनएम भी उपस्थित रही

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us