*मदरानी में पोषण मेले का हुआ आयोजन*
*भाजपा मंडल अध्यक्ष ने पोषण वाटिका में बनाये गए व्यजनों की करी सराहना*

मेघनगर / मदरानी एकीकृत बाल विकास परियोजना मेघनगर के सेक्टर मदरानी में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह अभियान अंतर्गत पोषण मेले का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा मदरानी मण्डल अध्यक्ष सोमेश भूरिया उपस्थित रहे उन्होंने पोषण वाटिका का निरीक्षण किया व व्यजनों का स्वाद भी चखा इस अवसर मण्डल अध्यक्ष सोमेश भूरिया ने कहा कि कुपोषण मुक्त झाबुआ को लेकर विभाग द्वारा सतत प्रयास किये जा रहे हमारी आंगन वाड़ी कार्यकर्त्ता बहनो द्वारा लगातार फलिये फलिये में जाकर लगातार मॉनिटरिंग की जाती है ताकि हमारा जिला कुपोषण से मुक्त हो सके हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव , व महिला बाल विकास मंत्री निर्मला दीदी द्वारा लगातार आँगन वाड़ी केंद्रों को हाईटेक किया जा रहा है ताकि 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों कि उचित देखभाल हो सके व औपचारिक शिक्षा भी उन्हें मिल सके साथ ही गर्भवती व धात्री माताओ की भी आगनवाड़ी कार्यकर्त्ताओ द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जाती है
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी राखी बारिया द्वारा महिलाओं को पोषण का महत्व समझाते हुए पोषण संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि मोटा अनाज, हरी सब्जियां, मूंगफली, मौसमी फल का उपयोग अपने प्रतिदिन के भोजन में करने से बच्चों के कुपोषण को दूर करने में सफलता पाई जा सकती है। महिलाओं एवं कार्यकर्ताओं को कुपोषण दूर करने हेतु स्थानीय स्तर पर उपलब्ध मोटा अनाज, हरी सब्जियां, फल, मूंगफली, सभी दालों का भरपुर उपयोग करने की सलाह दी गई। कार्यक्रम के अंत मे महिला बाल विकास विभाग द्वारा आगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों के लिए आई कुर्सियो का मुख्य अतिथी द्वारा वितरण किया गया इस अवसर पर पूर्व सरपंच पति पांगला चारेल , सेक्टर सुपरवाइजर अर्चना सांकते व आगनवाडी कार्यकर्त्ता भी मौजूद थी