झाबुआ
सीएम डॉक्टर मोहन यादव आज झाबुआ जिले के दौरे पर ,राज्य स्तरीय सम्मेलन में होंगे शामिल
झाबुआ जिले को सीएम देगे करोड़ो की सौगात

*झाबुआ से सुनील डाबी*
सीएम डॉक्टर मोहन यादव आज झाबुआ दौरे पर.है सीएम डॉक्टर मोहन यादव…..12 बजकर 50 मिनिट पर इंदौर से पेटलावद के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे 13 बजकर 20 मिनिट पर पेटलावद हेलीपैड पर पहुँचेगे जहां मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव पेटलावद में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगे और..लाडली बहनाओ को 1541 करोड़ से अधिक राशि का अंतरण करेगे…साथ ही 31 लाख से अधिक बहनो को 450 में गेस रिफिल के 48 करोड़ की राशि अंतरण करेगे साथ करोड़ो के विकास कार्यो का शिलान्यास व भूमि पूजन करेगे …निश्चित ही आज का ये दिन झाबुआ वासियो के लिए नई सौगात लेकर आयेगा….