
झाबुआ जिले का सबसे बड़ा व्यापारी हब मेघनगर इन दिनों जुआ-सट्टे का कारोबार की जद में है। सूत्रों की माने तो नगर में करीब 1 दर्जन से अधिक स्थानों पर जुआ-सट्टे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। लेकिन सटोरियो पर कार्यवाही करने की बजाए युवाओं को गर्त की ओर ले जा रहे है.इस वजह से हर गल्ली मोहल्ले में सट्टे जुए का कारोबार काफी फल फूल रहा है

*युवाओ पर हो रहा सट्टे का असर*
जुआ-सट्टा जैसे संगीन अपराध यहाँ के युवा वर्ग के लोगों पर ज्यादा असर दिखाई पड़ रहा है। युवा वर्ग के लोग सट्टा एवं जुआ जैसे संगीन अपराध में संलिप्त हो रहे हैं।। लेकिन इस अपराध को हर कोई रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं। नगर के चौराहा और बाजार में खुले आम सट्टे का कारोबार खूब चल निकला है। कभी कभार पुलिस दो-चार छोटे एजेंटों को पकड़ कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लेती है। जो अब चौराहे पर चर्चा का विषय बनी हुई है पुलिस हमेशा छोटी मछली को पकड़ कर अपने कर्त्तव्य से इतिश्री कर लेती है जबकि हकीकत में यहाँ सटोरियों के नाम को जानने के बाद भी पुलिस के स्थानीय और आला अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। ओर यही वजह है कि यह कारोबार मेघनगर क्षेत्र में कॉफी फल फूल रहा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लोग अब खुलेआम सट्टा खेल रहे हैं और उनमें पुलिस का भी कोई डर नहीं नजर आ रहा हैं। वहीं पुलिस भी इस पूरे मामले पर अपनी आंखें मूंदे हुए हैं। नगर की तंग गलियों में काफी लोग सट्टे के धंधे में लगे हुए हैं। हालात देखकर लगता है कि इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं पुलिस इन सटोरियों पर बड़ी कार्यवाई नही कर रही हैं और लोग खुलेआम सट्टा लगा रहे हैं।