धर्म और आस्था

मेघनगर 1 किलोमीटर से अधिक लम्बी भव्य कलश यात्रा केँ साथ फुटतालाब में प्रदेश केँ सबसे चर्चित हनुमान जयंती महोत्सव का प्रारंभ…

साधु संतों के साथ ग्रामीणों की ऐतिहासिक उपस्थिति के बीच पहुँची देवी चित्रलेखा....

मेघनगर l एक साथ एक जैसी वेशभूषा में असंख्य महिलाएँ , एक साथ छलकते आस्थाओं केँ असंख्य पवित्र कलश , श्रीराम सीता लक्ष्मण हनुमान जी की मनमोहक झाँकी माँ दुर्गा की झाँकी और बग्गी पर संतों की उपस्थिति ग्रामीण महिलाओं की लंबी कतारें ,छोटी-छोटी बच्चियो मे  अपार उत्साह   ये वों सारें दृश्य थें जो प्रदेश केँ सबसें चर्चित आयोजन श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान जयंती महोत्सव केँ प्रारंभ में इस वर्ष दिखायी दिए…. आयोजन की इस प्रारंभिक कड़ी में नगर केँ हर घर और हजारों ग्रामीणों के साथ  श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान जयंती महोत्सव समिति केँ सदस्य श्री दिलीपदास जी महाराज , श्रीरामदास जी त्यागी टाट वाले बाबा चिंतामणि बाबा , समाजसेवी श्री सुरेशचन्द्र पूरणमल जैन , राजेश रिंकू जैन , जैकी जैन महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए श्रीमती सीमा जैन श्रीमती नीता जैन का जगह-जगह सामाजिक संगठनों और पत्रकार साथियों ने अभिनंदन और स्वागत किया.
कलश यात्रा के लिए कलश यात्रा के पहले नगर भर में पानी के टैंकरों से सड़क पर पानी का छिड़काव किया गया था ताकि नंगे पांव चलने वाली महिलाओं को गर्मी ना लगे….यात्रा में ग्रामीण महिलाओं के साथ  श्रीगणेश महिला मंडल की महिलाएं भी उपस्थित थी l 1 किलोमीटर से ज्यादा लंबी कलश यात्रा का जगह जगह  स्वागत हुआ….कलश यात्रा में प्रख्यात कथा वाचक देवी चित्रलेखा भी उपस्थित हुई l उन्होंने संतो से शुभाशीष लेकर आम लोगो का स्वागत सत्कार स्वीकार किया l साथ ही फुटतालाब की पावन धरा पर बने मंच पर बनी व्यासपीठ पर श्रीमद भागवत की स्थापना की….श्री हनुमान जयंती महोत्सव के प्रारंभ में निकाली गई इस भव्य कलश यात्रा के पूर्व समाजसेवी श्री जैन और परिवार ने संतों की उपस्थिति में भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर नगर जिले व प्रदेश वासियों को श्री राम नवमी की शुभकामनाएं दी
आयोजन समिति के श्री सुरेश जैन और रिंकू जैन ने बताया कि कार्यक्रम में प्रतिदिन श्रीमद भागवत कथा का समय प्रातः 11 से 2 रहेगा वही 3 से 6  भंडारे का आयोजन रहेगा वही प्रतिदिन शाम को श्री हनुमान जी की महा आरती भी की जाएगी प्रतिदिन शाम 8:00 बजे धार्मिक और भजन के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे इसी कड़ी में आज भगवान कृष्ण की रासलीला ओं की प्रस्तुति भारत के श्रेष्ठ कलाकारों द्वारा की जाएगी. वही प्रतिदिन मेले भी भव्य स्तर पर लगाया जा रहा है….

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us