मध्यप्रदेश
मोरवानी रेलवे स्टेशन पर अज्ञात युवक का मिला शव
जीआरपी पुलिस ने किया मर्ग कायम ,शव की नहीं हुई शिनाख्त

मेघनगर – जीआरपी पुलिस मेघनगर से मिली जानकारी के अनुसार कल शाम रतलाम – के समीप मोरवानी रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात पुरुष का शव मिला है जिसकी जेब मे रतलाम से थांदला का रेल टिकिट मिला हैं जो 24 जनवरी 2025 का है मृतक ने ब्लु कलर की लाइनिग वाली शर्ट, पहन रखी है व डिजाइन वाली शाल व चेक्स वाली पेंट पहन रखी है जेब मे पान बहार का पाउच भी मिला है फिलहाल जीआर पी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है अज्ञात शव की शिनाख्त नही हो पाई है शव को रतलाम के मेडिकल कालेज में रखा है अगर आप को सम्बंधित के बारे में कोई जानकारी मिले तो जीआरपी मेघनगर को इस नम्बर पर सूचना देवे – 79743 40871 , 75876 14977,