डिप्टी कलेक्टर रीतिका पाटीदार बनी मेघनगर एसडीएम
पदभार ग्रहण करने से पूर्व हनुमंत आश्रम पीपलखूटा पहुचकर की पुजा अर्चना

झाबुआ जिले के मेघनगर मे नवागत एसडीएम रीतिका पाटीदार ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया पदभार ग्रहण करने से पूर्व नवागत एसडीएम मेघनगर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल हनुमंत आश्रम पीपल खूटा पहुची ओर वहा पुजा अर्चना की जिसके बाद एसडीएम कार्यालय पहुचकर पदभार ग्रहण किया इस अवसर पर पूर्व एसडीएम मुकेश सोनी ,ने नवागत एसडीएम को कार्य भार सोपा ओर शुभकामनाए दी , मेघनगर तहसीलदार ममता मिमरोट ,नायाब तहसीलदार म्रदुला सचलानी ,नगर परिषद सीएमओ राहुल वर्मा सहित राजस्व स्टाफ ने नवागत एसडीएम का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत कर बधाई दी !
जानिए नवागत एसडीएम रीतिका पाटीदार के बारे मे
वही अगर बात नवागत एसडीएम की करे तो जिले के ग्राम कावड़िया की बेटी और बड़वानी जिले के ग्राम केरवा-कुआं की बहू रितिका पाटीदार ने 32 वर्ष की आयु मे MPPSC में 9वीं रैंक के साथ डिप्टी कलेक्टर की पोस्ट हासिल की थी . रितिका न सिर्फ अपने मायके कावड़िया बल्कि ससुराल कुआं से डिप्टी कलेक्टर बनने वाली परिवार की पहली महिला है . रितिका ने पहले गांव से ही इंजीनियर भी की है. महेश्वर तहसील के कवड़िया गांव के एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार की बेटी रितिका घर में सबसे छोटी है. उनकी 3 बहनें और 1 भाई है. पिता परमानंद पाटीदार किसान हैं. रितिका की प्राथमिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल में हुई है. हाईस्कूल की पढ़ाई भी शासकीय स्कूल से कि है . बोरावां इंजीनियरिंग कॉलेज से BE (बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग) की डिग्री ली. बड़वानी जिले के ग्राम कुआं में उनकी शादी हुई है. पति शासकीय कर्मचारी है. उनका एक बेटा भी है.
नवागत एसडीएम रितिका पाटीदार ने बताया कि शादी के बाद वर्ष 2015 में उन्होंने पहली बार MPPSC की परीक्षा दी थी, जिसका रिजल्ट 2017 में आया. इस बीच उन्होंने 2016 और 2017 का एग्जाम भी दिया. उस दौरान पहले अटेम्प्ट में एग्जाम क्रैक कर लिया और द्वितीय श्रेणी अधिकारी की पोस्ट (असिस्टेंट डायरेक्टर फाइनेंस) मिली है. चूंकि, उनका लक्ष्य डिप्टी कलेक्टर बनने का था, इसलिए वह रुकी नहीं और 2019 में फिर एग्जाम दिया. हालांकि 2017 में भी उनका डिप्टी कलेक्टर के लिए नाम वेटिंग में था. अंत में 2019 के परिणाम में उन्हें सफलता मिली ओर वर्ष 2024 मे झाबुआ डिप्टी कलेक्टर के रूप मे पहली पोस्टिंग हुई ओर आज 1 फरवरी 2025 से मुझे मेघनगर एसडीएम के रूप मे कार्य करने का अवसर मिला मुझे आशा है की मे सत्यता की कसोटी पर खरी उतर कर मेघनगर नगर को विकास को ओर अग्रसर करने का पूरा प्रयास करूंगी !