अपराध

झाबुआ में बदमाशों के हौसले बुलंद, रंभापुर मार्ग पर वाहन पर पथराव से चालक घायल

झाबुआ (सुनील डाबी )  जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला मेघनगर-रंभापुर मार्ग का है, जहां बीती रात अज्ञात बदमाशों ने एक चार पहिया वाहन पर पथराव कर हमला कर दिया। इस हमले में वाहन चालक घायल हो गया। गनीमत रही कि चालक ने सूझबूझ से वाहन को नियंत्रित कर लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने सुनसान रास्ते पर घात लगाकर वाहन को निशाना बनाया और पत्थर फेंककर हमला किया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।
गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में पूर्व में भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस घटना के बाद से रंभापुर मार्ग पर सफर करने वाले राहगीरों में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
रंभापुर चौकी पुलिस कर रही जांच, स्थानीयों में रोष
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं, क्षेत्रीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि बार-बार घटनाएं होने के बावजूद क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के कोई ठोस उपाय नहीं किए जा रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us