एक्सक्लूसिव खबरें

हॉस्टल केऑफिस रूम में लगी आग सवालो के घेरे में

आग लगने की वजह से जला रिकार्ड व अन्य समान दी सूचना मगर नजारा कुछ और क्या यह जांच का विषय

झाबुआ जिले के जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित सीनियर बालक छात्रावास पिपलिया का मामला सामने आया है जहाँ हॉस्टल के ऑफिस रूम  में आग लगने की सूचना पुलिस चौकी अंतर वेलिया में दी गई जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुची ओर मौका पंचनामा बनाया मगर निरीक्षण करने में जो बात सामने आई वह चोकाने वाली थी जब इस बात की सूचना मीडिया को लगी तो मीडिया भी मौके पर पहुँची  व जब वहा की तस्वीरों को कैमरे में कैद किया तो कई सवाल खड़े हों गए जैसा कि होस्टल अधीक्षक द्वारा पुलिस को लिखित सूचना में बताया गया कि हॉस्टल के ऑफिस रूम  में लगी आग की वजह से कैशबुक वाउचर छात्र पंजी, बेक सेटलमेंट , परीक्षा फल पंजी रिकार्ड व कम्प्यूटर टेबलेट शाट सर्किट से जल गए है  मगर मोके पर नजारा कुछ और था
*सवालो के घेरे में होस्टल अधीक्षक* 
 1. आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी तो रिकार्ड जला बताया जा रहा है तो जिस टेबल पर बिछा हुवा कपड़ा क्यो नही जला
2. होस्टल अधीक्षक के पास क्या अलमारी नही है जिसमे रिकार्ड रखा जाता है टेबल पर ही क्यों पटक रखा
3. आग लगने के बाद धुंआ निकला तो आग बुझाने के प्रयास क्यो नही किये गए जबकि होस्टल अधीक्षक को हॉस्टल में निवास करना होता है वह उस समय कहा थे
4. टेबल के पास ही पलग पर बिछा फोम का गद्दा क्यो नही जला जबकि फोम जल्दी आग पकड़ता है
5  अगर बात जली हुई सामग्री की सूचना की करे तो बात हजम नही होने  जैसी है
6 वहाँ मौजूद कर्मचारी व होस्टल अधीक्षक द्वारा बताए गए समय का तालमेल भी सही न होना कहि न कही होस्टल अधीक्षक को सवालो के घेरे में खड़ा कर रहा है
इनका कहना है
ऐसा लगता है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है सुबह करीब 9 साढ़े 9 बजे की घटना है होस्टल अधीक्षक नही थे
अजय खराड़ी, भृत्य ,होस्टल
हमारे द्वारा जाँच कर रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को भेज दी है जो भी आदेश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिया जावेगा वैसी कार्यवाही की जावेगी
जय वेरागी बीईओ झाबुआ
अब सवाल यह है
इस पूरे मामले को अगर गम्भीरता पूर्वक जांच की जावे तो  जरूर दाल में कुछ काला नजर आयेगा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us