झाबुआ

रापी लगाकर लूटने की घटना के बाद से सडक पर संदिग्धों की फजीहत

पुलिस सक्रियता ने पिटोल से कालीदेवी तक बढाई हाईवे पर रोड गश्त

पिटोल (निर्भय सिंह ठाकुर ) गत शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद से झाबुआ जिले के अगराल अपनी ससुराल जा रहे युवकों के साथ पिटोल के समिप पांचकानाका में रापी लगाकर कार में सवार युवकों को लूटने व उनके साथ मारपीट की घटना कों आठ दिन हो गऐ है किंतु पुलिस के हाथ अब तक अपराधियों तक नहीं पहुंचे है। वरिष्ठ अधिकारीयो द्वारा इसके लिये विशेष जांच दल गठित किया गया है। जो घटना के तथ्यों के आधार पर अपराधियों का पता लगाने में जुटा हुआ है।
         घटना के बाद से ही पुलिस की सक्रियता ने संदिगधों की निंद उडा दी है। सडक पर दिन रात कभी भी अचानक संदिग्धों से पुछताछ की जा रही है। रात को पुलिस मोबाईल हाईवे के दोनों ओर की लेन में सर्चिंग कर रही है जिससे कि अपराधियों को इस तरह की वारदात का मौका न मिले।
    *इंदोर अहमदाबाद हाईवे पर पुलिस मोबाईल की चोकसी** 
         पिटोल चोकी प्रभारी अशोक बघेल ने बताया कि आला अधिकारीयों के निर्देशन में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये हाईवे मोबाईल के माध्यम से चोकसी बढा दी गई है। संदिगधों पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है। गत शुक्रवार को हुई लूट की घटना को डिटेक्ट करने के लिये एसआईटी व स्थानीय पुलिस बल लगातार प्रयास कर रहा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us