झाबुआ

मेघनगर: पोषण माह के तहत स्वास्थ्य शिविरों में उमड़ी भीड़, महिला एवं बाल विकास विभाग की सक्रिय भूमिका

झाबुआ (सुनील डाबी ) जिले के मेघनगर क्षेत्र में पोषण माह के अंतर्गत आयोजित हो रहे स्वास्थ्य शिविरों में लोगों की बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिल रही है। इन शिविरों का आयोजन स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है, जिनका उद्देश्य स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और पोषण से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराना है।

इस क्रम में तोरनिया, डुंडका, सजेली एवं चैनपुरा गांवों में शिविर आयोजित किए गए, जहां स्वास्थ्य जांच के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी। महिलाओं और बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला, जिन्होंने नियमित स्वास्थ्य जांच, आयरन व विटामिन की खुराक और पोषण संबंधी सलाह प्राप्त की।

महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी राखी बारिया द्वारा इन शिविरों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि “पोषण माह का उद्देश्य सिर्फ पोषण संबंधी जानकारी देना नहीं, बल्कि समुदाय में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है।”

शिविरों में स्वास्थ्य विभाग की टीम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, और अन्य स्टाफ द्वारा बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं और किशोरी बालिकाओं की स्वास्थ्य जांच की गई तथा पोषण संबंधित परामर्श दिया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us