झाबुआ से भोपाल तक
*ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के हाल बेहाल , स्कूल से बिना सूचना अनुपस्थिति मिली शिक्षिका*
*एसडीएम ने दिए अनुशास्तमक कार्यवाही के आदेश*

*झाबुआ (सुनील डाबी ) जिले के ग्रामीण अंचलों में शिक्षा व्यवस्था किस तरह चरमराई हुई है जिसका जीता जागता नमुना थांदला विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाली प्राथमिक शाला छायन में देखने को मिला जहाँ स्कूल में पदस्थ शिक्षिका श्री मति श्वेता मेडा बिना सूचना के स्कूल में अनुपस्थित पाई गई एसडीएम महेश मण्डलोई द्वारा प्राथमिक विद्यालय छायन का औचक निरीक्षण किया गया तो यह नजारा देखने को मिला एसडीएम द्वारा बच्चो से चर्चा भी की जिसके बाद एसडीएम द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर शिक्षिका के खिलाफ अनुशास्तमक कार्यवाही कर कार्यवाही का प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के आदेश जारी कर दिए

*एक अच्छी पहल, समय पर विद्यालय पहुचेंगे शिक्षक*
थांदला एसडीएम द्वारा प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तो सच सामने आया ऐसे कई विद्यालय है जहाँ शिक्षक पहुचते ही नही है ओर बिना सूचना के विद्यालय से नदारद रहते है और अपने निजी काम मे व्यस्त रहते है ओर विद्यालय परिसर के बाहर बच्चे खेलते नजर आते है अगर लगातार बिना सूचना के एसडीएम द्वारा इसी तरह विद्यालयों का निरीक्षण किया जावे तो कई शिक्षक अपना निजी कार्य छोड़ विद्यालय जाना शुरू कर देंगे ओर स्कूल के बाहर बच्चे खेलते हुवे नही शिक्षा ग्रहण करते नजर आएंगे
