झाबुआ

*पोषण माह के तहत स्वास्थ्य जाँच शिविर का हुआ आयोजन*

*परियोजना मेघनगर के सेक्टरों पर स्वास्थ्य जांच शिविर में गर्भवती माताओ, व बच्चो को हुई जाँच*

झाबुआ /  जिले के मेघनगर में कुपोषण को दूर करने और महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मनाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह के तहत  महिला बाल विकास परियोजना मेघनगर द्वारा  सेक्टर  मदरानी , हत्यादेली , पीपलखूंटा , मांडली  पर स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया इस जांच शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर डाक्टर अलबर्ट गणावा , परियोजना अधिकारी  राखी बारिया , सीएचओ व सेक्टर सुपरवाइजर ,आशा व एएनएम  आगनवाडी कार्यकर्त्ता भी उपस्थित थी
इस अवसर पर परियोजना अधिकारी राखी बारिया  द्वारा जानकारी देते हुवे बताया कि  महिलाओं, बच्चों एवं गर्भवती धात्री का सम्पूर्ण चेकअप एवं एनीमिया रोकथाम हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन  किया जा रहा है 
कुपोषण को दूर करने और महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मनाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह के तहत विशेष  जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर को सफल बनाने में एएनएम और आशा , आंगन वाड़ी  कार्यकर्ताओं ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग दिया. जिससे यह सुनिश्चित किया जा सका कि अधिक से अधिक लोग इस स्वास्थ्य जांच का लाभ उठा सकें। ओर उन्हें उचित चिकित्सा परामर्श मिल सके

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us