अगर आपने आगनवाडी कार्यकर्त्ता या सहायिका के लिए आवेदन किया है तो यह खबर अवश्य देखे
महिला एवं बाल विकास परियेाजना राणापुर आंगनवाडी कार्यकर्ता 02 एवं सहायिका के 101 पदों की अंतिम सूची की जारी

झाबुआ / महिला एवं बाल विकास परियेाजना राणापुर जिला -झाबुआ में आंगनवाडी कार्यकर्ता 02 एवं सहायिका के 101 पदों की अंतिम सूची का प्रकाशन किया गया है। अंतिम सूची को लेकर किसी को आपत्ति हो तो वह ऑनलाईन आपत्ति दर्ज करा सकता है। परियेाजना अधिकारी राणापुर श्री अजयसिंह चौहान ने बताया है कि आंगनवाडी कार्यकर्ता /सहायिका के पदवार व केन्द्रवार अंन्तिम सूचि ऑनलाईन चयन पोर्टल पर देखी जा सकती है। किसी भी आवेदक को आपत्ति हो तो चयन पोर्टल पर ऑनलाईन सप्रमाण आपत्ति दर्ज करा सकते है। आवेदनों का स्कुरनी/परीक्षण संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा ऑन लाईन किया गया है।
अंतिम सूचि का प्रकाशन 1. कलेक्टर कार्यालय 2. जिला पंचायत कार्यालय 3. अनुविभागीय कार्यालय -झाबुआ 4. जिला कार्याक्रम अधिकारी कार्यालय 5. परियोजना कार्यालय राणापुर 6. जनपद पंचायत राणापुर 7. तहसील कार्यालय राणापुर 8. संबंधित ग्राम पंचायत के सूचना पोर्टल पर चस्पा की जा रही है। शेष पदों की भर्ती प्रक्रिया प्रक्रियाधीन होने से अंन्तिम सूचि पृथक से जारी की जावेगी