घोसलिया मंडल में घोष के साथ निकला पथ संचलन , जगह जगह पुष्प वर्षा से हुआ स्वागत ।
संचलन में घोष पर कदमताल करते निकले स्वयंसेवक,

खच्चरटोडी :- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के घोसलिया मंडल द्वारा मंगलवार को पथ संचलन निकाला गया। इसमें बडा घोसलिया मंडल के अन्तर्गत आने वाले 14 गांवो के स्वयंसेवक घोष पर कदमताल करते हुए गांव में अनुशासित तरीके से निकले। मालटोडी तिराहा, बागड़ियां कृषि फार्म मेघनगर रंभापुर रोड पर स्वयंसेवकों का पूर्ण गणवेश में एकत्रीकरण हुआ। यहां स्वयंसेवकों ने प्रकट कार्यक्रम किया । यहां प्रांत के ग्राम विकास प्रमुख सोहन जी परमार का बोद्धिक हुआ।
सोहन जी ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा इतिहास संघर्षमय होकर विजयशाली रहा है। कई बर्बर आक्रमणों का सामना भी हमारे पूर्वजों ने किया है। आत्म विस्मृत, ओज हीन हो चुके हिंदू समाज को शक्तिशाली व संगठित करने के लिए डॉ. हेडगेवार ने 1925 में विजयादशमी के दिन संघ की शुरुआत की थी। एक छोटा-सा पौधा आज विराट वटवृक्ष बन चुका है। विश्व में आज हिंदू समाज को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। भारत माता पुनः अपने परम वैभव की ओर लौट रही है। उन्होंने आगे कहा कि पंच परिवर्तन का पालन सभी स्वयंसेवकों को करना है। पथ संचलन बागड़िया कृषि फार्म से शुरू होकर , खच्चरटोडी ,हनुमान मोहल्ला , लुहारटोडी , पंचकुई चर्च मोहल्ला , नया गांव खालसा फत्तातोडी तक पहुंचा। पुन संचलन स्थल पर पथ संचलन का समापन हुआ। संचलन मार्ग में ग्रामीणों ने स्वयंसेवकों पर फूल बरसाये। संचलन मार्ग पर संघ शताब्दी वर्ष को लेकर समाज में काफी उत्साह रहा। संचलन मार्ग में आने वाले गांवों की माता बहनों द्वारा रंगोली बनाई गई। गांव में हर घर भगवा पताका फहराने लगाई गई।