शिक्षा

बरमण्डलिया के सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार ने दी भावभीनी विदाई

शिक्षा के क्षेत्र में आगे भी मेरे लायक कोई भी सेवा होगी में करने को तत्पर रहूंगा-बरमण्डलिया

झाबुआ…शासकीय उच्चर माध्यमिक विद्यालय परवलिया में प्रधानाध्यापक पद पर पदस्थ श्री नारायण सिंह बरमण्डलिया निवासी श्री नागेश्वर कल्याण धाम कालजी मंदिर थांदला का विदाई समारोह कार्यक्रम शाला परिसर में रखा गया वहाँ से स्वजन परिवारजन एंव स्टाफ ने श्री नारायण सिंह बरमण्डलिया के कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा की एंव उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। शिक्षा विभाग से जुड़े समस्त अधिकारी गण ने श्री नारायण सिंह बरमण्डलिया का परिचय संक्षिप्त में दिया ओर अपने उद्बोधन में कहा कि श्री बरमण्डलिया अपने कार्य के प्रति वफ़ादार, ईमानदार थे एंव इनके पढ़ाए गए छात्र छात्राए आज अच्छे अच्छे पद पर पदासीन भी है श्री बरमण्डलिया स्वस्थ रहे इनका आगामी समय भी अच्छा व्यतीत हो ऐसी प्रभु से कामना है साथ ही उन्होंने कहा की आदमी कभी रिटायर नही होता है परंतु प्रशासन का नियम है इसलिए उनका पालन करना पड़ता है। श्री नारायण सिंह बरमण्डलिया को साल श्रीफल एंव पगड़ी पहनाकर इनको मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया इस अवसर पर श्री नारायण सिंह बरमण्डलिया ने कहा कि में शिक्षा के क्षेत्र में आगे भी मेरे लायक कोई भी सेवा होगी में करने को तत्पर रहूंगा एंव समाजसेवा के रूप में मेरी भूमिका अब ग्राम के प्रति रहेगी आज आपने जो सम्मान दिया उसका में ऋणी हु एंव मेरे लायक कोई भी सेवा कार्य हो तो में उसे पूरा करूँगा थांदला अंचल के अधिकारी एंव अन्य विभाग के अधिकारी गण ने भी बरमण्डलिया के कार्यो को सरहाना की वही अपने निजी निवास पर देव श्री कल्लाजी महाराज का अभिषेक एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें परिवारजन सभी समाजजन शामिल हुए! स्नेहभोज का कार्यक्रम रखा जिसमे शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के अलावा स्कूल स्टाफ ,व समाजजन व शुभचिंतक उपस्थित थे

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us