हर्षोल्लास, उमंग व उत्साह से मनाया जाएगा स्वतंत्रता दिवस
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक का हुआ आयोजन


वही सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व स्कूल स्टाफ की ड्यूटियां लगाते हुवे दिशानिर्देश दिए और कहा कि पुलिस विभाग कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करेगी नगर परिषद को कहा कि मौके पर सफाई व्यवस्था का ध्यान रखे दवाइयों का प्रबंध,पीने के पानी की व्यवस्था को अहम रखा जाएगा नगर परिषद द्वारा पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर उसे पूरा करे साथ ही उन्होंने पत्रकारों व सभी के सुझाव लिए और कहा की 2 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा हर घर तिरंगा व स्वछता अभियान को सफल बनाने को लेकर हर घर तिरंगा लगाने को कहा बैठक में खण्डशिक्षा अधिकारी नारायण सिंह नायक,सीएम राईस स्कूल की प्रेंसिपल वर्षा चोरे,जनपद उपाध्यक्ष सुसीला गोरसिंह भुरिया, बीआरसी महेश सोलंकी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी राखी बारिया,ब्लाक मेडिकल ऑफिसर विनोद नायक,बिजली विभाग के उपयंत्री श्रवण पारगी, पीएचई विभाग के अंतरसिंह मण्डलोई,कृषि अधिकारी प्रकास बामनिया,नगर परिषद उपाध्यक्ष पति भुपेश भानपुरिया,पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष प्रकाश भंडारी,भारतिय पत्रकार संघ के तहसील अध्यक्ष दशरथ कट्ठा, सचिव सुनील डाबी, वरिष्ठ पत्रकार बिमल जैन,अनूप भंडारी,नीलेश भानपुरिया,राजेन्द्र सोनगरा,अली असगर बोहरा,भूपेंद्र बरमंडलिया, लोहित झामर, समाज सेवी भरत मिस्त्री ,निशार पठान सहित जन प्रतिनिधि,पत्रकार व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे
तिरंगा और स्वच्छता अभियान को उत्सव के रूप में …मनाया जावेगा -एसडीएम
स्वतन्त्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग” अभियान 2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में मनाया जाएगा.इसका उद्देश्य लोगों को तिरंगा फहराने, स्वच्छता व जल संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. पहले चरण में देशभक्ति से जुड़ी गतिविधियां होंगी. दूसरे चरण में तिरंगा यात्राएं, रैलियां, मेले, सांस्कृतिक कार्यक्रम व जनभागीदारी को बढ़ावा मिलेगा. तीसरे चरण में घर, कार्यालय व सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा लगाया जाएगा. ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी. अभियान में पंचायतें, स्व-सहायता समूह, छात्र व स्थानीय संस्थाएं भाग लेंगी. यह अभियान तिरंगे के सम्मान के साथ-साथ स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को भी बल देगा.
