उत्तराखंडधर्म और आस्था

*निर्दलयी प्रत्याशी उमेश कुमार ने हरीश रावत को बताया बहरूपिया*

बोले- उनके कंधे पर हाथ रखने से हो जाता है जख्म

हरिद्वार। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद प्रत्याशी उमेश कुमार के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला फिर शुरू हो चुका है। हरिद्वार सीट पर हरीश रावत अपने बेटे वीरेंद्र रावत के कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के बाद लगातार मैदान में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। दूसरी तरफ उमेश कुमार ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर वोटों की फसल काटने की तैयारी शुरू कर दी है। दोनों के आमने-सामने होने से दोनों के बीच पुरानी जंग फिर से ताजा हो गई है। दोनों एक-दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में उमेश कुमार ने अपने फेसबुक अकाउंट पर हरीश रावत के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने और राज्यपाल बनाए जाने की पोस्ट शेयर की थी। जिस पर हरीश रावत ने जवाब दिया। हरीश रावत ने कहा था कि, एक स्टिंगबाज सांसद बनने के सपने देख रहा है और आज तो उन्होंने चुनाव के लिए चंदा भी मांगा है। इस पर अब उमेश कुमार ने फिर से हरीश रावत पर तंज कसा है। उमेश कुमार ने हरीश रावत को देश का सबसे बड़ा बहरूपिया बताया। उमेश कुमार ने कहा कि, जब मैं दौड़ में ही नहीं हूं तो मुझसे इतनी बौखलाहट क्यों? जबकि कांग्रेस के पेज से मुझे लगातार बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए।
उमेश कुमार ने कहा कि जैसे मुझे भाजपा का एजेंट वह बता रहे हैं, वैसे वह कांग्रेस छोड़ने जा रहे हैं, मेरा यह मानना है। कांग्रेस लगातार अपने ऑफिशियल पेज पर मेरी फोटो लगा कर कह रही है कि यह भाजपा का एजेंट है। क्या एक विधायक राज्य के मुख्यमंत्री और प्रभारी से नहीं मिल सकता? सीएम के साथ उनकी फोटो पर उमेश कुमार ने कहा, कांग्रेस जिन फोटो को अपने पेज पर लगा रही है, वो मेरे विधायक बनने के बाद मुख्यमंत्री से मिलने वाली फोटो हैं। मैं विधायक के तौर पर मुख्यमंत्री से मिलता हूं।
हरीश रावत के चंदा मांगने के सवाल पर उमेश कुमार ने कहा कि रावत जी बहुत बड़े बहरूपिया हैं। बेटे के पास 14 करोड़ की संपत्ति उसके शपथ पत्र में दाखिल हुई है। फिर भी उन्हें चंदा चाहिए। कहा कि हरीश रावत जिसके कंधे पर हाथ रख दें, उसे 6 महीने बाद पता लगता है कि वहां पर जख्म हो गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us