अपराध

हाथीपावा में हुई लूट का झाबुआ पुलिस ने किया पर्दाफाश

बदमाशो ने बोलेरो वाहन से आकर लुट की वारदात को दिया था अंजाम

झाबुआ – घटना दिनांक 31.07.2024 को फरियादी अरविन्द पिता करणसिंह भूरिया उम्र 18 साल निवासी मातासुला बारिया फलिया चौकी पारा थाना झाबुआ ने अपने दोस्तो संजय पिता नेवजी भूरिया उम्र 18 साल निवासी मातासुला बारिया फलिया चौकी पारा थाना झाबुआ, दिलीप पिता कलमसिंह भूरिया उम्र 20 साल निवासी मातासुला बारिया फलिया चौकी पारा थाना झाबुआ व देमालसिंह पिता कसन भूरिया उम्र 31 साल निवासी मातासुला बारिया फलिया चोकी पारा थाना झाबुआ के साथ हाथीपावा पहाडी पर घुमने गये था। जहां पर अज्ञात बदमाशो ने बोलेरो वाहन से आकर अऱविन्द व उसके दोस्तो के साथ मारपीट कर उनके 3 मोबाईल, 01 चाँदी की चेन, व नगदी 2000 रूपये लूट लिये थे। जिसकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अप.क्र. 700/2024 धारा 309(6) बीएनएस का पंजीबध्द कर अनुसंधान मे लिया गया।
अनुसंधान एवं आरोपियों कि पतारशी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी झाबुआ रूपरेख यादव के मार्गदर्शन मे निरीक्षक थाना प्रभारी श्री रमेशचन्द भास्करे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसने मात्र 2 घण्टे मे बोलेरे वाहन सहित तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर लुटे गये तीन मोबाईल, एक चाँदी की चेन, नगदी 2000 रूपये, कुल मश्रुका 44,000 रूपये एवं घटना मे उपयोग कि गई बोलेरो वाहन जप्त करने मे सफलता प्राप्त की।
नाम आरोपी:-
 1. नरवल पिता जुवानसिंह मेडा निवासी वागनेरा थाना कालीदेवी जिला झाबुआ
 2. सचिन पिता ठाकुरसिंह अमलियार निवासी किशनपुरी झाबुआ
आरोपीयो का अपराधिक रिकोर्ड –
कार्यालय पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ  जिला झाबुआ (म. प्र.)
अपराधिक रिकार्ड
क्र थाना  आरोपी का नाम अप.क्र. धारा  रिमार्क
1 कोतवाली  नरवल पिता जुवानसिंह मेडा निवासी वागनेरा थाना कालीदेवी जिला झाबुआ 995/31.07.23 294,427,506,34 भादवि
2 कोतवाली  976/23 452,147,148,427,327,294,506 भादवि
3 कालीदेवी  84/2015 147,148,149,307,327 भादवि
4 कालीदेवी  121/2018 457,380 भादवि
5 कालीदेवी  53/2021 489-ए,489-बी,489-सी,489-डी
6 कालीदेवी  370/2023 294,323,506,34 भादवि
7 कालीदेवी  257/2023 294,323,506,34 भादवि
8 कालीदेवी  330/2023 294,323,307,506,34 भादवि
1 कोतवाली  सचिन पिता ठाकुरसिंह अमलियार निवासी किशनपुरी  झाबुआ 995/31.07.23 294,427,506,34 भादवि
2 कोतवाली  1080/23 294,323,506,34 भादवि बडाने धार 394 भादवि
सरहानीय कार्यः- थाना प्रभारी रमेश चन्द्र भास्करे,उनि सुनिता चौहान, सउनि प्रवीण पाल, आर.42 अर्जुन, आर. मनोहर ,आर. चन्द्रभान, आर. सुरेश, आर. ईश्वर एवं सायबर टीम का योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us