धर्म और आस्था
फुटतालाब के चारो ओर लगी वाहनों की लंबी कतारें भारत के बडे गरबा गायक अपूर्व शाह को सुनने पहुँचे हजारों लोग..
श्री जैन ने दर्शकों के लिएँ अलग से बनवाए दो बडे मंच....

मेघनगर / फुटतालाब में सोमवार का दिन आयोजकों के लिए बेहद खास और उत्साह देने वाला रहा भारत के बड़े गरबा गायक अपूर्व शाह और उनके साथ पहुँची गरबा गायिका रंजनी अय्यर को सुनने के लिए हजारों लोग एक साथ पहुँचे l प्रज्ज्वलित दीपो की तरह आस्थाओं के बीच गरबा करते हजारों लोग माँ की भक्ति में डूबे दिखाई दिये l आकर्षक विधुत सज्जा से सजा फुटतालाब का गरबा पंडाल सोमवार को खचाखच भर गया l भक्ति के सुँदर और लगातार बन रहे अलौकिक दृश्यों का निहारना जैसे सभी श्रद्धालुओं के लिएँ भारतीय संस्कृति का अदभुत दर्शन बन गया l भारत के प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर चल रहे नवरात्रि गरबा महोत्सव में इतनी भीड़ आने के चलते चारों ओर वाहनों की लंबी कतारे लग गई समिति सदस्यों और पुलिस प्रशासन ने मिलकर जहां ट्रैफिक व्यवस्था को संभाला वहीं आयोजन समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री सुरेश चंद्र पूरणमल जैन और राजेश रिंकू जैन दर्शकों के लिए दो बडे मंच अलग से बनवाएं l

अतिथि के रूप में आयोजन में विशेष रूप से पहुंचे क्षेत्र के उद्योगपति और समाजसेवी अनिल दुबे ने श्री जैन को भारत की धार्मिक संस्कृति को इतना बडा और भव्य विस्तार देने के लिए बधाई दी l गणपति आओ बाबा से प्रारंभ गरबे जब अम्बे माँ जगदंबे माँ से सैनेडो सैनेडो लाल लाल सैनेडो सैनडो जैसे पारंपरिक गरबो तक पहुँचे तो गरबा खेलने वालों की आस्थाएँ आसमान छूती दिखाई दी l श्री जैन औऱ परिवार ने भारत के लोकप्रिय गरबा गायक अपूर्व शाह और उनके साथ आये कलाकारो का स्वागत किया l आयोजन को निहारने नप अध्यक्ष कमलेश मचार पार्षद लाखन देवाना पूर्व मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापत कालूसिंह नलवाया भी पहुँचे वही प्रतिदिन नगर के सभी पत्रकार साथी भी आयोजन को निहारने पहुँच रहे है l आयोजन में थांदला के ऑसम ग्रुप ने लव जेहाद पर गरबा प्रस्तुति कर घटना का मार्मिक चित्रण किया और लडकियो को सावधान रहने का संदेश दिया l ऑसम ग्रुप को प्रदेश के यशस्वी समाजसेवी श्री सुरेशचंद्र पूरणमल जैन युवा समाज सेवी राजेश रिंकू जैन और अंतिमबाला जैन ने पुरस्कार दिया l श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर पहुँच रहे जिले भर के ग्रामीण अंचलों के श्रद्धालुओं ने भी गरबा कर आयोजन को आस्था का विशेष केंद्र बना दिया l माँ की भक्ति में लीन फुटतालाब का पंडाल प्रतिदिन भक्ति के उजास से जगमग दिखाई दे रहा है l मंदिर के महंत श्रीदिलीपदास जी महाराज ने ग्रामीण अंचलों के भक्तों से आयोजन में आने का विशेष आग्रह किया हैँ….




