स्वास्थ्य

कुपोषण मुक्त हों झाबुआ अपना के तहत हुवा समीक्षा बैठक का आयोजन

कार्यकर्त्ताओ को काम के प्रति सजग रहने की दी समझाइश , कार्य मे लापरवाही न बरतें

झाबुआ जिले के मेघनगर के कम्यूनिटी हाल में महिला बाल विकास विभाग परियोजना मेघनगर द्वारा कुपोषण मुक्त झाबुआ के तहत  समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कार्यक्रम अधिकारी  राधू सिंह बघेल , मौजूद थे उन्होंने कार्यक्रम  को सम्बोधित करते हुवे कहा कि झाबुआ जिले में कुपोषण को जड़ से खत्म करने के लिए मोटी आई केम्पन के तहत कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है जिसमे जमीनी स्तर पर आगनवाड़ी कार्यकर्त्ता की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है कि किस तरह कुपोषित बच्चे को  चिन्हाकित करे कैसे उसका वजन के उसकी ऊँचाई ले इन सब बातों का विशेष ध्यान रखकर ग्रोथ चार्ट में देख कर कुपोषित बच्चे का चिन्हाकित कर उसे दर्ज करे उसे एन आर सी में लेकर जावे स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा भी उसकी समय पर जांच की जावे , दर्ज करने पर बच्चे का वजन व हाइट क्या है और बाद  में उसमे क्या परिवर्तन आया इन सब पर विशेष ध्यान देना जरूरी है  हमारे विभाग की महिला बाल विकास मंत्री सुश्री  निर्मला भूरिया दीदी द्वारा मोटी आई कि शुरुआत झाबुआ में की ओर उसके बाद अब उसी तर्ज पर सभी जगह कार्य किया जा रहा है  साथ ही कलेक्टर मेडम नेहा मीना द्वारा भी इसकी मोनिटीरिंग की जा रही है हमारा प्रयास होना चाहिए कि कोई भी बच्चा कुपोषण का शिकार न बने माताओ को भी समय पर डॉक्टरी जांच आदि के लिए समझाइश दी व कार्य के प्रति सजग रहे व लापरवाही न बरतें
पदभार ग्रहण  करने के बाद पहली बार कार्यकर्त्ताओ से रुबरु हुई -परियोजना अधिकारी 
मेघनगर बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती राखी बारिया  ने  अपना पदभार ग्रहण करने के बाद  आज पहली बार कार्यकर्ताओं से रूबरू हुई उन्होंने कार्यकर्त्ताओ को सम्बोधित करते हुवे कहा कि  पोषण टेकर ,सम्पर्क एप्प में समय पर उपस्थिति ,  बच्चो का वजन व फेस कैप्चर  का कार्य पूरा करे किसी भी प्रकार की कार्य के प्रति लापरवाही न रखे , प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना में आवेदन करना उसके बाद यदि हितग्राहियों के बैंक खाते में डीबीटी  नही है तो उनको समझाइश देकर बैंक में डीबीटी करने भेजे ताकि उनके खाते में राशि  जा सके लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राही बालिका का नाम समग्र आईडी में जुड़वाकर  लाडली के आवेदन जमा करवावे ताकि हितग्राहि बालिका को योजना का लाभ मिल सके मेरे द्वारा ऑनलाइन सेक्टर वाइज रिपोर्ट देखी गई है
कई सेक्टरों में काम की स्थिति चिंताजनक है कार्यकर्ता अपने काम मे गति लाये , काम समय से पूरा  करे नही हुआ तो मानदेय रोका जाएगा।  इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन की मंशा अनुरूप केंद्रों पर आप सभी लोग लाभार्थियों की केवाईसी एवं फेस कैप्चरिंग का कार्य करवाइए। इसमें जरा सी भी लापरवाही न बरतें  नही तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।  आप अपने कार्य के प्रति गम्भीर रहे समीक्षा बैठक में सांख्यकी अधिकारी कुलदीप चौहान  ,सेक्टर सुपवाइजर रेवा गरवाल, सकना डामोर, प्रियंका गमार ,मंगीपाल ,जेसीना मेडा ,अर्चना सांकते ,व  मेघनगर परियोजना के सभी सेक्टरों की कार्यकर्त्ता उपस्थित थी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us