धर्म और आस्था

माता जी के अष्टमी व्रत का सामूहिक उद्यापन हुआ संपन्न

12 शक्तिपीठों पर मां दर्शन, श्रृंगार,पूजा,अर्चना के साथ ब्राह्मण भोजन करवा कर व्रत का उद्यापन सम्पन्न

मेघनगर -मेवाड़ा कलाल समाज के मेघनगर अष्टमी महिला मंडल ग्रुप द्वारा गुरुवार को मेघनगर में अति प्राचीन मेघेश्वर महादेव मंदिर के गुप्त नवरात्री के पावन अवसर पर दुर्गा मंदिर में अष्टमी व्रत का विधि विधान से दुर्गा मां को श्रृंगार भोजन प्रसादी एवं पूजा अर्चना कर ब्राह्मणों को भोजन करवारकर अष्टमी व्रत का सामूहिक उद्यापन किया गया.अष्टमी ग्रुप की महिलाओं ने बताया कि आज से ठीक 12 माह पूर्व  गुप्त नवरात्री से इस व्रत की शुरुआत मेघनगर मेवाड़ा कलाल समाज की महिलाओं ने अष्टमी व्रत का संकल्प लेकर की थी.व्रत के आरंभ में मेघनगर शंकर मंदिर दुर्गा माता सामूहिक श्रंगार प्रसादी भोग पूजा अर्चना से शुभारंभ हुआ
जिसके बादपीपलखुटा,झायडा,रंभापुरअग्रराल,फ़ुटतालाब, झाबुआ ,देवीगढ़ त्रिपुरा सुंदरी राजस्थान,पावागढ़ अंबाजी ,उज्जैन जैसे महत्वपूर्ण स्थान एवं शक्तिपीठों के दर्शन पूजन किया एवं उद्यापन में अष्टमी परिवार सामूहिक रूप से लाभार्थी बना.जिसका उद्यापन शंकर मंदिर मेघनगर गुरुवार को गणेश महिला मंडल भजन ग्रुप द्वारा माताजी के भजनों की प्रस्तुति देकर किया गया.उद्यापन करने वाली माता बहनों में श्रीमती आरती भानपुरिया,श्रीमती कैलाश पड़ियार, श्रीमती ,उषा पड़ियार श्रीमती ज्योति पड़ियार,श्रीमती मीनू पड़ियार, श्रीमती प्रियंका भानपुरिया श्रीमती माही बसेर श्रीमती सुनीता भटेवरा श्रीमती नीलम पड़ियार,श्रीमती  सिद्धि पड़ियार ,श्रीमती तेजू पडियार ,श्रीमती संतोष बसेर अगराल,श्रीमती अल्का बसेर अगराल,श्रीमती शिलू बसेर भगोर माता जी के अष्टमी व्रत के लाभार्थी रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us