अपराध
थाना मेघनगर पुलिस द्वारा 02 नाबालीग बालिकाओ को दस्याब कर परिजनो को किया सुपुर्द ”
जिले से गुम व अपहृत बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को लगातार निर्देशित किया जा रहा है।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में अति पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एसडीओपी थांदला श्री रविंद्र राठी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना मेघनगर थाना प्रभारी कुंवर लाल वरकडे द्वारा नाबालिग बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए टीम गठीत कि जाकर थाने के अपराध क्रमांक-62/2024 धारा-363 भा.द.वि. व 186/2024 धारा-363 भा.द.वि. की अपहर्ता को दस्तयाब किया जाकर परिजनो के सुपुर्द किया गया।
सराहनीय कार्यः- सउनि राजकुमार मोर्य़,प्र.आर. संतोष चोहान, आर 600 अमित , सायबर आर. संदीप बघेल व महेश प्रजापति का विशेष योगदान रहा।